#हादसा

May 8, 2025

हिमाचल: प्रार्थना सभा के दौरान छात्राओं पर गिरी लोहे की रॉड, 3 स्टूडेंट्स घायल 

परिजनों ने सरकारी शिक्षा संस्थान पर लगाया लापरवाही का आरोप 

शेयर करें:

students injured rod fall in prayer hall

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान लोहे की एक रॉड छात्राओं पर गिर गई। इस हादसे में 3 छात्राओं को चोट आई है।

 
हादसे के बाद मचा कोहराम 


हादसा संस्थान में बन रहे मल्टी कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे हुआ, जिसके नीचे करीब 50 से अधिक छात्राएं खड़ी प्रार्थना कर रही थीं। हादसे के बाद संस्थान में कोहराम मच गया। 2 छात्राएं घबराकर बेहोश हो गईं। बाकी छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। बताया जाता है कि लोहे की यह वजन रॉड छात्राओं के कंधे और पैरों में लगी। संस्थान के कर्मचारियों और शिक्षिकाओं ने घायल छात्राओं को फौरन मंडी के जोनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मरहम पट्टी की गई। 

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: भारत में घुसे आतंकी, अमृतसर में पाकिस्तान ने दागे रॉकेट- टुकड़े मिले 

परिजन बोले- सख्त कार्रवाई हो 


छात्राओं के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने संस्थान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा बड़ा भी हो सकता था। गनीमत रही कि लोहे का रॉड ज्चयादा वजनी नहीं था। 


प्रबंधन ने ठेकेदार पर पल्ला झाड़ा 


उधर, डाइट के प्रिंसिपल ने हादसे की सारी जिम्मेदारी मल्टी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर डाल दी है। उनका कहना था कि इससे पहले भी ठेकेदार पर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगा था। हालांकि, उनके पास इस सवाल का जवाब नहीं था कि ऐसे लापरवाह ठेकेदार को निर्माण का ठेका दिया ही क्यों गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोटोग्राफर ने खराब कर दी शादी की वीडियो और तस्वीरें, महिला ने ठोका केस

इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की जगह पर पीछे की ओर एक सीसीटीवी कैमरा भी रखा हुआ है। इसमें हादसे की सारी फुटेज दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने इस फुटेज को निकाल लिया है। इसकी जांच से हादसे की सही वजह सामने आ सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख