#राजनीति
May 11, 2025
भारत-पाक में सीजफायर के बाद अब कश्मीर मुद्दे पर होगी चर्चा- ट्रंप ने किया नया दावा
ट्रंप बोले- 'दोनों देशों के नेतृत्व पर गर्व'
शेयर करें:
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। भारत के इस सटीक और निर्णायक कदम के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई और उसने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
11 मई की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और पोस्ट कर भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने लिखा, “मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर गर्व है। अमेरिका को गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक निर्णय में मदद कर पाए।” ट्रंप ने यह भी कहा कि वे भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार बढ़ाएंगे और यह देखने का प्रयास करेंगे कि क्या कश्मीर मुद्दे पर कोई दीर्घकालिक समाधान निकल सकता है।
यह भी पढ़ें: HPBOSE बोर्ड परीक्षा: 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार, इस दिन हो सकता है ऐलान
ट्रंप के इस बयान के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है कि क्या अमेरिका अब कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की भूमिका निभाना चाहता है? हालांकि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर एक आंतरिक मामला है और किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।
बता दें कि पिछले कल तनाव के इस चरम दौर में अमेरिका ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात ट्वीट कर बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से सीधे बातचीत की, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पाकिस्तान की मदद करने वाले देश तुर्की के सेब पर बैन लगाने की मांग, दुश्मनों को भेज रहा ड्रोन
हालांकि सीजफायर का ऐलान होते ही पाकिस्तान ने कुछ घंटों बाद ही ड्रोन के जरिए फिर से उल्लंघन किया, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता से स्थिति जल्द ही काबू में आ गई। फिलहाल सीमा पर माहौल शांत है लेकिन सेना हाई अलर्ट पर बनी हुई है।