#अपराध
May 11, 2025
हिमाचल में कश्मीरी ने स्टेटस पर लगाया पाक का झंडा, 1 साल से रखी थी नजर- पुलिस तक पहुंची बात
स्थानीय व्यक्ति ने रखा था सबूत संभाल कर, अब हुई पुलिस कार्रवाई
शेयर करें:
शिमला। देशद्रोह अब सिर्फ नारों या भाषणों तक सीमित नहीं रहा। डिजिटल दुनिया में भावनाएं, विचार और मंशा सब वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस के ज़रिए सामने आते हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कश्मीरी युवक इसी सोशल मीडिया के जाल में फंस गया है। साल भर पहले लगाए गए पाकिस्तान के झंडे वाले स्टेटस ने आज उस पर देशविरोधी सोच रखने के सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय सतर्कता बनी जांच की वजह
हुआ यूं कि एक कश्मीरी युवक ने स्टेटस थोड़ी देर में हटा लिया था, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति ने उसका स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लिया। एक साल तक वह चुप रहा, लेकिन जैसे ही मामला सुरक्षा की नजर में आया, स्क्रीनशॉट सामने लाया गया और पुलिस हरकत में आ गई। यह वही चेतना है जो दिखाती है कि आम नागरिक भी अगर सजग हो तो देश की सुरक्षा में भागीदार बन सकता है।
यह भी पढ़ें: HPBOSE बोर्ड परीक्षा: 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार, इस दिन हो सकता है ऐलान
गैस सप्लाई में लगा युवक, पर सवाल वफादारी पर
अनंतनाग (कश्मीर) का रहने वाला आदिल मगरे शिमला में मजदूरी और गैस वितरण का काम कर रहा था। पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से यहां रह रहा है और लोगों से मेलजोल भी बनाए हुए था। लेकिन अब उसके विचारों को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक में सीजफायर के बाद अब कश्मीर मुद्दे पर होगी चर्चा- ट्रंप ने किया नया दावा
पुलिस जांच के घेरे में डिजिटल देशभक्ति
इस मामले को लेकर भले ही फिलहाल हिंसा या साजिश का पहलू सामने नहीं आया हो, लेकिन पुलिस इसे राष्ट्र की अखंडता और आंतरिक सुरक्षा से जोड़कर देख रही है। IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि युवक का संपर्क किसी कट्टरपंथी नेटवर्क से तो नहीं रहा।
हिमाचल में पाकिस्तान समर्थन के पहले भी मिले संकेत
यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते वर्षों में कंडाघाट, मनाली और सुन्नी जैसे क्षेत्रों में भी पाकिस्तान समर्थक पोस्ट्स वायरल हो चुके हैं। यह बताता है कि शांति प्रिय हिमाचल में भी अब साइबर निगरानी की जरूरत बढ़ चुकी है।