#अपराध
May 6, 2025
हिमाचल पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन चिट्टा तस्कर, 46 लाख की संपत्ति भी की जब्त
पुलिस टीम ने चिट्टा (हेरोइन) की खेप भी की बरामद
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम द्वारा आए दिन कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले से रिपोर्ट हुए है- SIU ने नशे के अवैध धंधे पर जोरदार प्रहार करते हुए चिट्टा तस्करी में शामिल तीन व्यक्तियों को धर दबोचा है।
पुलिस ने इन आरोपियों की लगभग 46 लाख रुपये की वह संपत्ति भी जब्त कर ली है, जो कथित तौर पर नशा तस्करी की कमाई से अर्जित की गई थी। यह कार्रवाई परवाणू थाना क्षेत्र में की गई, जहां SIU की टीम गश्त कर रही थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में बैठे दो व्यक्तियों – कुलदीप कुमार (37 वर्ष) और पलविन्द्र सिंह (34 वर्ष), दोनों निवासी जिला शिमला – के पास से करीब 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी और पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए दोनों आरोपी यह नशीला पदार्थ चंडीगढ़ निवासी एक सप्लायर सुशील कुमार से खरीदकर ला रहे थे। वारदात के बाद वह फरार हो गया, मगर पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि सुशील कुमार के खिलाफ पहले से भी बालूगंज थाने में एक चिट्टा तस्करी का केस दर्ज है।
इस केस की विस्तृत आर्थिक जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों की नशे के धंधे से अर्जित संपत्तियों की पहचान की। इन संपत्तियों में कमर्शियल वाहन, बीमा पॉलिसियां और अन्य वित्तीय संपत्तियां शामिल थीं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 46 लाख रुपये है। पुलिस ने इन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया।
सोलन पुलिस ने वर्ष 2024 में पहली बार नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू की थी। तब से अब तक, 2024 और 2025 के बीच, कुल छह मामलों में करीब 18 लोगों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं, जिनकी संयुक्त कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इन मामलों में से एक में 37 किलो उच्च गुणवत्ता वाली चरस जब्त की गई थी, जबकि बाकी पांच केस चिट्टा तस्करी से संबंधित हैं।
जांच में पाया गया है कि हिमाचल में हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से नशा पहुंचाया जा रहा था। इन मामलों में जिन आरोपियों की संपत्तियां जब्त की गई हैं- उनमें इन आरोपियों के नाम शामिल हैं। आरोपियों की पहचान-
पिंटू कपिल का सहयोगी बताया जा रहा है और पिंटू के खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं), शामिल हैं। जब्त संपत्तियों में आलीशान होटल, लग्जरी वाहन, आवासीय और व्यावसायिक भूखंड, नकद जमा राशि और फिक्स्ड डिपॉजिट्स शामिल हैं। इनमें से अधिकतर संपत्तियां हिमाचल के बाहर स्थित हैं, जिससे इस तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क की गंभीरता और जड़ें स्पष्ट होती हैं।