#अपराध

December 22, 2025

हिमाचल : पैदल चरस सप्लाई करने निकला था युवक, पुलिस को देख लिया यू-टर्न; हो गया अरेस्ट

पुलिस ने शक के आधार पर ली युवक की तलाशी

शेयर करें:

Mandi Charas Smuggler

मंडी। हिमाचल प्रदेश में फैल रहा नशा तस्करी का जाल पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। पहाड़ी जिलों की शांत वादियों के बीच नशे का कारोबार जिस तेजी से पांव पसार रहा है, वह समाज और युवा पीढ़ी दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। पुलिस लगातार गश्त, छापेमारी और अभियान चला रही है, लेकिन तस्करों की सक्रियता रुकने का नाम नहीं ले रही।

चरस समेत युवक अरेस्ट

ताजा मामले में मंडी पुलिस ने चरस के जखीरे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक से 2 किलो को करीब चरस बरामद की है। इस मामले ने एक बार फिर साबित किया है कि हिमाचल में नशे का जाल कितनी गहराई तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे चिट्टा तस्करों ने खोले कई राज, अब पुलिस के हत्थे चढ़ी मास्टरमाइंड महिला

पैदल आ रहा था तस्कर

जानकारी के अनुसार, कल STF कुल्लू की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने मंडी के बिंद्रावणी फ्लाइओवर के नीचे नाका लगा गाड़ियों की चैकिंग करना शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम ने पंडोह की ओर से पैदल आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया।

1.950 किलोग्राम चरस बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब उसे तलाशी के लिए रोकना चाहा तो वो पीछे की ओर जाने लगा। इसी बीच पुलिस ने उसके कपड़ों और बैग की तलाशी ली। पुलिस को आरोपी के बैग से 1.950 किलोग्राम चरस मिली। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति ने की तीसरी शादी, गुस्से में पत्नी ने ज*ला दिया घर- देवता के भंडार समेत 4 भवन राख

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान 34 वर्षीय नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि नलवागी गांव, बालीचौकी मंडी का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बैंक डिटेल खंगाल रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर मंडी में मामला दर्ज किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपी की कॉल डिटेल और बैंक डिटेल खंगाल रही है- ताकि पता चल सके उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि आरोपी ये खेप किसी को सप्लाई करने जा रहा था- लेकिन ग्राहक तक पहुंचने से पहले पुलिस वहां पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेसहारा हुए दो मासूम- बीमारी से पिता का देहांत, घर छोड़कर चली गई मां

नशा तस्करों पर शिकंजा

विदित रहे कि, हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी से लेकर युवकों के पास से चिट्टा मिलने तक, ये मामले साफ दर्शाते हैं कि नशा तस्करी छोटे गांवों, कस्बों और शहरों में समान रूप से पैर पसार रही है।

 

पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी,आरोपियों की सप्लाई लाइन की जड़ तक पहुंचने की कोशिश जारी रहेगी और नशे के खिलाफ लोगों की सहभागिता सबसे बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का तंज- तीन साल कर्ज के सहारे चली सत्ता, सुक्खू सरकार के सभी दावे फेल

उठ रहे कई सवाल

वहीं, स्थानीय लोग इस कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम की बेहद सराहना कर रहे हैं। मगर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि-

  • आखिर हिमाचल में नशा कहां से आ रहा है?
  • कहां चूक रही पुलिस और सरकार?
  • कब नशा मुक्त होगा हिमाचल?

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख