#अपराध

November 9, 2025

हिमाचल में नशेड़ी को लगी ठंड : फूंकी दो सरकारी बसें, पुलिस ने पकड़ा तो...उगला पूरा सच

ITI डिग्रीधारक है नशेड़ी- ठंड ने खराब किया दीमाग

शेयर करें:

BUSES HRTC CTU BAIJNATH

कांगड़ा। बैजनाथ थाना पुलिस ने दो दिन पहले राष्ट्रीय उच्च मार्ग किनारे खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम और चंडीगढ़ परिवहन कॉर्पोरेशन की दो बसों को आग लगाने वाले मामले को सिर्फ 36 घंटों में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

ITI डिग्रीधारक हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बैजनाथ के चथम्मी गांव निवासी सुशांत (ITI डिग्रीधारक) को गिरफ्तार किया है। यह वही युवक है, जो घटना वाली रात नशे की हालत में इधर-उधर घूमता हुआ CCTV कैमरे में कैद हो गया था। उसी फुटेज ने उसकी पहचान और गिरफ्तारी की राह खोल दी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : REEL बनाते नदी में गिरी युवती, सहेली के चिल्लाने पर आए कुछ युवक और...

फूंक दी दो सरकारी बसें

घटना दो दिन पहले आधी रात की है। बैजनाथ थाना प्रभारी यादेश ठाकुर के अनुसार बस अड्डे के समीप खड़ी HRTC नगरोटा बगवां डिपो की बस और उसके साथ खड़ी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन CTU की बस अचानक आग की लपटों में घिर गई थीं।

36 घटों में सुलझाया मामला

आग बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। घटना स्थल पर उस समय कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य मौजूद नहीं था। न कोई गवाह, न कोई मोबाइल क्लिप, न कोई स्पष्ट निशान। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और जांच की हर कड़ी को सूक्ष्मता से जोड़ते हुए मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: आज हिमाचल पहुंचेंगी चैंपियन रेणुका- पहले माता हाटकोटी के करेंगी दर्शन, फिर जाएंगी घर

गुनाह कबूल, वजह बेहद हैरान करने वाली

गिरफ्तार सुशांत ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसका कहना है कि वह उस रात नशे की हालत में था और उसे ठंड लग रही थी। इसीलिए उसने बस की आड़ में आग जलाकर हाथ-पैर सेंकने की कोशिश की। लेकिन आग धीरे-धीरे बस की सीटों तक फैल गई और लपटें भड़क उठीं।

आग फैलने पर घबराया युवक

आग फैलने पर घबराए युवक ने भागने के बजाय बगल में खड़ी दूसरी बस में भी आग लगा दी। इसके बाद वह वहां से निकलकर बस अड्डे के अंदर पहुंचा और वहां खड़ी निजी बस के शीशे तोड़ दिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: हाईवे से गुजर रहे थे वाहन, अचानक दरका पहाड़ और सड़क पर हो गई पत्थरों की बरसात

कई गाड़ियों के तोड़े शीशे

इसी क्रम में उसने बैजनाथ के केक सर्विस स्टेशन में खड़ी एक गाड़ी का पिछला शीशा भी नुकसान पहुंचाया। लेकिन उसके हाथों से अपराध छिपा नहीं रह सका, क्योंकि सर्विस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे ने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया था। यही फुटेज पुलिस के लिए सबसे अहम सुराग साबित हुई।

नशे ने जिंदगी की दिशा बिगाड़ी

थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि आरोपी तकनीकी शिक्षा प्राप्त है और ITI का डिप्लोमा धारक है, मगर नशे की लत ने उसे ऐसी राह पर ला खड़ा किया जहां जिंदगी और भविष्य दोनों खतरे में हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने अनुराग को दिया जवाब, बोले- खुद को पांडव कहने वाली भाजपा में चल रही सत्ता की लड़ाई

कारण जान हर कोई दंग

स्थानीय लोग भी घटनाक्रम से स्तब्ध हैं, क्योंकि मामला किसी रंजिश, योजना या चोरी का नहीं, बल्कि नशे की लत से उपजे असामान्य व्यवहार का निकला। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि नशा न केवल व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्थिर करता है, बल्कि समाज में भय और नुकसान की बड़ी वजह भी बन सकता है।

सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना

वहीं, पुलिस टीम की सक्रियता और सुनियोजित तकनीकी जांच ने इस मामले को बेहद कम समय में सुलझा दिया। क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है। यह मामला एक बार फिर बता गया कि सबूत भले न दिखें, लेकिन कानून की निगाहें और जांच की सूई कभी भटकती नहीं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख