#अपराध
July 24, 2025
हिमाचल : ब्यास नदी के किनारे मिली महिला की देह, सिर और कमर के नीचे का हिस्सा गायब
कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास व्यास नदी किनारे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास व्यास नदी के किनारे एक अधजली हालत में महिला का शव बरामद हुआ है। शव से सिर और कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह गायब था। इसे सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने उस समय देखा जब वे शाम के वक्त मंदिर में माथा टेकने आए थे।
अधजली अवस्था में मिला शव
घटना की जानकारी मिलते ही लम्बागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचायत उपप्रधान श्री हरिदास समेत ग्रामीणों की उपस्थिति में शव का निरीक्षण किया गया। शव नदी से लगभग 9 फुट की दूरी पर, अधजली अवस्था में पड़ा था। जब शव को पलटकर देखा गया, तो सिर के बचे हुए हिस्से में लम्बे बाल थे, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि शव किसी महिला का है।
यह भी पढ़ें : IMD अलर्ट: हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा, इन जिलों में होगी भारी बारिश- जानें ताजा अपडेट
हालांकि, शरीर पर कोई भी स्पष्ट पहचान चिन्ह मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव की मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई, ताकि जांच में उपयोग लिया जा सके।
शव की पहचान नहीं
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और न ही आसपास के किसी ग्रामीण ने महिला को पहचाना है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि शव व्यास नदी में बहता हुआ यहां तक पहुंचा और किनारे पर अटक गया। पुलिस ने BNSS (Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita) की धारा 194 के अंतर्गत अज्ञात शव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सराज में 27 अभी भी लापता, सेना और NDRF की टीमें वापस लौटी- अब ये संभालेंगे जिम्मा
टांडा मेडिकल कॉलेज में 72 घंटे तक रखा जाएगा शव
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के शवगृह में भेजा गया है। 24 जुलाई को शव विच्छेदन किया जाएगा। साथ ही, पुलिस ने शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं ताकि शिनाख्त का समय मिल सके।
जनता से अपील
लम्बागांव पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस महिला शव की पहचान कर सकता है, तो वह थाना लम्बागांव के मोबाइल नंबर 01894-228236 पर संपर्क करे या सीधे टांडा मेडिकल कॉलेज के शवगृह पहुंचकर पहचान सुनिश्चित करे।