#खेल
December 14, 2025
IND vs SA 3rd T20: बारिश ने खलल नहीं डाला तो धर्मशाला में होगी चौकों-छक्कों की बरसात
बादलों की ओट में आज धर्मशाला में होगा चौकों छक्कों का रोमांच
शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में बसा एचपीसीए स्टेडियम आज एक बड़े क्रिकेट उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। अगर मौसम ने साथ दियाए तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में दर्शकों को चौकोंण्छक्कों की झड़ी देखने को मिल सकती है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1ण्1 से बराबर हैए ऐसे में यह मुकाबला बढ़त तय करने वाला माना जा रहा है।
रविवार को धर्मशाला में दिनभर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 8 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका कम (करीब 10%) बताई जा रही है। शाम के समय मौसम खेलने लायक रहने की उम्मीद है। स्टेडियम प्रबंधन ने कवर, सुपर सोपर और एडवांस ड्रेनेज सिस्टम के जरिए पूरी तैयारी कर रखी है, जिससे बारिश के बाद भी 15- 20 मिनट में खेल दोबारा शुरू हो सके।
ऊंचाई और ठंड के कारण ओस इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है ताकि दूसरी पारी में गीली गेंद का फायदा बल्लेबाजी करते समय उठाया जा सके। आंकड़े भी इसी ओर इशारा करते हैं यहां खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है।
धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में स्विंग और अतिरिक्त उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन एक बार बल्लेबाज सेट हो गए तो बड़े शॉट्स की बरसात तय मानी जा रही है। औसतन 137 रन का स्कोर यहां प्रतिस्पर्धी माना जाता है, मगर हालिया फॉर्म और छोटे मैदान को देखते हुए आज नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।
भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम करेंगे। दोनों ही टीमें आक्रामक क्रिकेट के लिए जानी जाती हैं, जिससे मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की पूरी संभावना है। इस मैच में हार्दिक पांड्या के पास टी20 क्रिकेट में दो बड़े कीर्तिमान हासिल करने का मौका है। 2000 रन पूरे करने और 100 विकेट लेने का। वहीं कुछ अन्य बल्लेबाज भी व्यक्तिगत उपलब्धियों के करीब हैं, जिससे उनका आक्रामक रुख देखने को मिल सकता है।
मैच के लिए लगभग 90 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और दर्शकों को ई टिकट के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर प्रवेश मिलेगा। स्टेडियम में कुछ वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि मैच सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मैच के लिए दर्शकों का स्टेडियम में आना शुरू हो गया है। स्टेडियम के बाहर दर्शकों में खासा उत्साह है।
बारिश से बचाव की कामना के साथ मैच से पहले कन्या पूजन और स्थानीय देवता की पूजा की जाएगी। इससे पहले भी धर्मशाला में मौसम कई बार खेल में बाधा बन चुका है, इसलिए आयोजन समिति कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।