#हादसा

November 5, 2025

हिमाचल : गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे चाचा-भतीजा, सिर पर गिरी पेड़ की टहनी

मंगलवार सुबह पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए थे

शेयर करें:

Paonta Sahib

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित पांवटा साहिब गुरुद्वारा में गुरुपर्व के पावन अवसर पर माथा टेकने गए एक श्रद्धालु के साथ दुखद घटना पेश आई। जहाँ वापसी के दौरान उसकी एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

बाइक से लौट रहे थे 71 वर्षीय बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के पानीपत जिले के 71 वर्षीय बलबीर सिंह बाइक से लौट रहे थे और रास्ते में अचानक सड़क किनारे पेड़ का एक टहना उनके सिर पर गिर पड़ा। तेज़ चोट लगने से बलबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बलबीर सिंह अपने भतीजे समान पड़ोसी संजय के साथ मंगलवार सुबह पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें : बिहार में गरजे सांसद अनुराग, राहुल समेत RJD पर साधा निशाना- जानें क्या बोले

उन्होंने दोपहर तक गुरुद्वारे में माथा टेका और वापसी के लिए निकल पड़े। जैसे ही वे यमुनानगर जिले के फेज़पुर गांव के पास पहुँचे, हवा के झोंके से एक बड़ा टहना टूटकर सीधे पीछे बैठे बलबीर के सिर पर आ गिरा। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि बाइक चला रहे संजय को कुछ पता ही नहीं चला।

थर्मल पावर स्टेशन से हुए थे सेवानिवृत्त

बाइक के पीछे बैठे बलबीर अचानक झुक गए, लेकिन संजय ने समझा कि वे थककर सिर टिकाए हुए हैं। तभी एक राहगीर ने इशारा कर बताया कि पीछे बैठे व्यक्ति के सिर से खून बह रहा है। जैसे ही संजय ने मुड़कर देखा, वह सन्न रह गया। खून से लथपथ बलबीर बेसुध अवस्था में थे। उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ये पांच जिले बने नशे के अड्डे- चिट्टे के जाल में फंस रहे युवा, पुलिस ने छेड़ी मुहिम

कुछ ही मिनटों में पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बलबीर सिंह पानीपत थर्मल पावर स्टेशन से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। वे तीन बच्चों के पिता थे- एक बेटा खेती करता है, दूसरा बिज़नेस से जुड़ा है और बेटी की शादी हो चुकी है। परिजनों के मुताबिक, बलबीर अक्सर संजय के साथ बाइक से छोटे-छोटे धार्मिक या घूमने के सफर पर जाया करते थे।

मामले की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज

थाना प्रतापनगर के जांच अधिकारी नवतेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मौत पेड़ की टहनी सिर पर गिरने से हुई। पुलिस ने मामले की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख