#यूटिलिटी
December 4, 2025
सरकारी स्कीम से पैसा डबल : हर कोई कर सकता अप्लाई.. और रिस्क भी नहीं है
सरकार की सुरक्षा के अंदर निवेश करें पैसा
शेयर करें:

शिमला। सब चाहते हैं कि उनके निवेश किए गए पैसे पर अच्छा रिटर्न, बढ़िया ब्याज मिले और अगर पैसा डबल हो जाए, तो फिर क्या ही बात। वैसे तो पैसा डबल करने वाली स्कीम पर भरोसा करना आसान नहीं लेकिन अगर भारतीय डाक ऐसी योजना ऑफर करे, तो इसमें निवेश करना बिल्कुल रिस्क फ्री हो जाता है।
भारतीय डाक एक ऐसी ही स्कीम अपने ग्राहकों को ऑफर करता है जो बढ़िया ब्याज तो देती ही है, साथ ही में आपका पैसा डबल भी करती है। राहत की बात ये है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार लेती है।
इस स्कीम में सालाना मिलने वाले ब्याज की दर 7.5 फीसदी है। इसमें एक मुश्त निवेश करना होता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है- पोस्ट ऑफिस किसान विकास पात्र (KVP) योजना- जो आपको फायदा ही फायदा दे रही है।
इस स्कीम में आपको दोनों सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, तीन लोग भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। स्कीम के लिए आपको नॉमिनी बनाना आवश्यक है। वहीं ग्राहक को ढाई साल बाद अकाउंट बंद करने का ऑप्शन भी मिलता है।