#अपराध
March 29, 2025
हिमाचल: IAS के ऑफिस में घुस 4 लोगों ने दी धमकी, फोटो भी हुआ वायरल
सी पालरासू ने फोटो दिखा पुलिस को दिया शिकायत पत्र
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सहकारिता सचिव और IAS अधिकारी सी पालरासू ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने उनके ऑफिस में आकर दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने IAS अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
IAS अधिकारी सी पालरासू के अनुसार, 27 मार्च को राज्य सहकारी बैंक के डायरेक्टर पवन चौहान उनके ऑफिस आए थे। उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे। पवन चौहान ने एक ज्ञापन उन्हें सौंपा, जिसमें राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष पर फंड्स के दुरुपयोग का आरोप था। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान, एक व्यक्ति ने अचानक उनका विरोध किया और बैंक के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इंटरकास्ट मैरिज पर उपजा विवाद: SC लड़के पर ब्राह्मण लड़की को भगाने का आरोप, थाने पहुंचा मामला
सी पालरासू ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि चर्चा के दौरान एक व्यक्ति जो टोपी पहने हुए था उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस पर IAS अधिकारी ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके।
IAS अधिकारी ने पुलिस को एक फोटो भी दी है, जिसमें तीन लोग दिख रहे हैं। इस फोटो में से एक व्यक्ति को लेकर उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने शराब पर लगाए पीके सेस वसूली पर लगाई रोक
पुलिस ने IAS अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, और मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।