#हिमाचल

July 3, 2025

हिमाचल: आपदा में 84 स्कूल भवन क्षतिग्रस्त, मलबे में खुद रास्ता बना रहे शिक्षक और विद्यार्थी

भारी बारिश और भूस्खलन से स्कूली ढांचे पर सीधा वार

शेयर करें:

84 school damaged in himachal

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 29 जून से 1 जुलाई तक हुई बारिश ने हर ओर तांडव मचाया हुआ है। जगह-जगह नदियां-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। बहुत जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं भी पेश आ रही हैं। वहीं, मंडी जिला के कई स्थानों पर मौसम ने अपना कहर बरपाते हुए घरों और सरकारी संस्थानों को अपनी चपेट में लिया है।

स्कूल हुई क्षतिग्रस्त

इसी कड़ी में मंडी जिले  29 जून से एक जुलाई तक हुई बारिश ने 84 से अधिक स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचाया है। स्कूल भवनों को पहुंचें नुकसान की रिपोर्ट शिक्षा खंड से ली जा रही  है।  बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों का यह आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है। बारिश ने  कई अन्य स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी नुकसान किया है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्वार्टर लेकर बेटियों संग घर से दूर रह रही था कांता, तेज बहाव में बह गया पूरा परिवार

तबाही के आंकड़े डराने वाले

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बारिश ने लगातार कई स्कूलों को ध्वस्त कर दिया है।  जिले के 81 प्राथमिक स्कूलों को 2.26 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। अभी तक उच्च शिक्षा उप निदेशक कार्यालय में  महज तीन स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट पहुंची है।   

सुराह का भवन पूरी तरह तबाह

भारी बारिश से सुराह का भवन पूरी तरह तबाह हो गया है  इससे करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। शिक्षा खंड बगस्याड़ में आने वाले शिक्षण संस्थानों में भारी बारिश और भूस्खलन से भवनों को नुकसान हुआ है। राजकीय प्राथमिक सुमना स्कूल के दो ब्लॉक में से एक क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फिर लौटेगा मानसून का प्रचंड रूप, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- जानें पूरी खबर

मलबे को निकालने में जुटे शिक्षक-विद्यार्थी

बताया जा रहा है कि दूसरे ब्लॉक में मलबा भरा है। इससे 10 लाख का नुकसान हो गया है। इस दौरान स्कूल में स्कूल भवन की सुरक्षा दीवार पूरी तरह ढह गई है। तीन लाख का नुकसान हुआ। केयोलीधार के भवन की सुरक्षा दीवार तबाह धराशायी होने से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मलबे को हटाते के लिए शिक्षक-विद्यार्थी जुट गए।

 

नोट : ऐसी ही और तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख