#हिमाचल
February 28, 2025
अब आफत बनी बारिश: मनाली में हिडिंबा मंदिर पर टूटा कहर, सैंकड़ों गांव अंधेरे में
मनाली के सोलांगनाला में 2 से तीन फीट बर्फ
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के मनाली में पिछले 12 घंटे से हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मनाली और उसके आसपास के सैंकड़ों गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लोग अंधेरे में डूबे हुए हैं। मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है और चौथे दिन भी बर्फबारी जारी है।
मनाली शहर में अब तक करीब 1 फीट ताजा हिमपात हो चुका है। सोलांगनाला में 2 से 3 फीट और अटल टनल रोहतांग में 3.5 फीट ताजा बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के चलते लेह-मनाली हाईवे बंद हो गया है और घाटी में कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शिवदर्शन के लिए गया युवक शिवलिंग के पास से लापता, 7 फीट बर्फ में रेस्क्यू मुश्किल
वहीं, प्रसिद्ध हडिंबा मंदिर की छत पर पेड़ गिरने से छत का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नुकसान हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित हिडिम्बा देवी के मंदिर पर भारी हिमपात के बाद पेड़ गिरा। #manali #HimachalPradesh pic.twitter.com/4cWkFnebZr
— thehillnews.in (@thehill_news) February 28, 2025
यह भी पढ़ें : हिमाचल में जल तांडव: 4 लोग घायल, घरों में घुसा पानी- 444 सड़कें बंद, जगह-जगह लैंडस्लाइड
कुल्लू आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले में 964 ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं, जिसमें सबसे अधिक 729 ट्रांसफार्मर मनाली क्षेत्र में प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा, कुल्लू में 202 और आनी में 26 डीटीआर बंद हो गए हैं।
मनाली में सैलानी भी फंसे हुए हैं। हालांकि, वे सभी अपने होटलों में सुरक्षित हैं, लेकिन बर्फबारी और लैंडस्लाइड के कारण एक डर का माहौल है। प्रशासन ने सैलानियों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सब्जी मंडी जा रहे शख्स को ट्रक ने उड़ाया, परिवार से छीन लिया सहारा
बारिश और बर्फबारी के कारण शुक्रवार के लिए मनाली में स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए हैं: 01902-225603, 225631, 225632- नंबरों पर कॉल कर आपदा से निपटने में प्रशासन आपकी मदद करेगा।