#हादसा
February 28, 2025
हिमाचल: शिवदर्शन के लिए गया युवक शिवलिंग के पास से लापता, 7 फीट बर्फ में रेस्क्यू मुश्किल
चूड़धार में सात फुट से ज्यादा बर्फ- रेस्क्यू मुश्किल
शेयर करें:
सिरमौर। शिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के पंचकूला से चूड़धार आया एक युवक लापता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये युवक चूड़धार दर्जन के लिए अपने दोस्त के संग आया था, मगर शिवलिंग के पास से लापता बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो युवक चूड़धार दर्शन के लिए गए थे, जिनमें से एक युवक शिवलिंग के पास से लापता हो गया, जबकि दूसरा युवक मंदिर तक पहुंचने में सफल रहा। यह घटना चौपाल क्षेत्र के चूड़धार मंदिर के पास हुई। जैसे ही लापता युवक की सूचना मिली, तहसीलदार नौहराधार ने चौपाल प्रशासन को सूचित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सब्जी मंडी जा रहे शख्स को ट्रक ने उड़ाया, परिवार से छीन लिया सहारा
चौपाल पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मंदिर पहुंचे युवक को रेस्क्यू कर रात को नौहराधार पहुंचाया। हालांकि, लापता युवक से संपर्क नहीं हो पाया। खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण उसका ट्रैक करना फिलहाल नामुमकिन है।
प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही नौहराधार से एक रेस्क्यू टीम भेजी जाएगी, जो लापता युवक की तलाश करेगी। चूड़धार में इस समय सात फुट से ज्यादा बर्फ जमा हो चुकी है, जिससे वहां पहुंचना और तलाश करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।
यह भी पढ़ें : चमत्कार! महाशिवरात्रि से एक दिन पहले देवभूमि हिमाचल में स्वयं प्रकट हुए महादेव
प्रशासन ने इस मुश्किल परिस्थिति में लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है, साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए सभी को इंतजार करने को कहा है। वहीं, प्रदेश में पिछले कल से तेज बारिश-बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसके कारण लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैँ।
वहीं, प्रदेश के चंबा-सलूणी-लंगेरा मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक चिकित्सक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार चिकित्सक गुरुवार शाम बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लंगेरा की तरफ निकले थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद घायल को मेडिकल काॅलेज चंबा पहुंचाया गया। उपचार के दौरान चिकित्सक ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है