#हिमाचल

April 22, 2024

माता बगलामुखी मंदिर में चोरी: फिर खुद ही फोन कर मांगी माफ़ी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्थिति कांगड़ा जिले के तहत आते माता बगलामुखी के मंदिर में चोरी किए जाने का एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर पहले तो एक चोर ने मंदिर में रखी चांदी की दो ज्योतियों पर हाथ साफ़ कर डाला मगर बाद में जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने खुद ही उन ज्योतियों को मंदिर में लौटा दिया।

CCTV फुटेज ने खोला राज

सामने आई जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी रविवार को एक शख्स ने मंदिर के अन्दर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की मूर्तियों के पास में रखीं चांदी की दो ज्योतियों पर हाथ साफ़ कर दिया। वहीं, जब मंदिर प्रबंधन को विषय में सूचना प्राप्त हुई, तो मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए मंदिर में लगे CCTV फुटेज को खंगाला जाने लगा।
हिमाचल: दिन दिहाड़े दो महिलाओं को उठा ले गए बदमाश, अनर्थ करने के बाद दी धमकी

जब तक होता एक्शन आ गया चोर का फोन

CCTV फुटेज की छानबीन में यह साफ़ नजर आया कि एक व्यक्ति भारी भीड़ का फायदा उठाकर दोनों ज्योतियों को एक बैग में डालता हुआ दिख रहा है। अब इससे पहले की मंदिर की तरफ से कोई भी आगामी एक्शन लिया जाता। तब तक चोरी करने वाले शख्स ने खुद ही मंदिर में फोन कर दिया और चोरी करने की बात भी कबूली।
HRTC बस का टायर खुला तो ड्राइवर हुआ निलंबित, जिसकी गलती उसे बचा रहे!

पुलिस के पास नहीं की गई शिकायत

फोन कॉल पर चोरी करने वाले शख्स ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया और माफ़ी मांगते हुए चोरी की गई दोनों ज्योतियों को लौटने की बात कही। ऐसे में चोर द्वारा जब यह सबकुछ मंदिर प्रबंधन के लोगों से कहा गया तो वे इस बात की शिकायत पुलिस में ना करने के लिए राजी हो गए और उन्हें दोनों ज्योतियां भी वापस मिल गईं। सामने आई जानकारी के अनुसार मंदिर प्रबन्धन के द्वारा इस संबंध में अबतक पुलिस के पास कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। जानकारों का कहना है कि आरोपी शख्स ने मंदिर में आई श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया था। मगर बाद में उसे सद्बुद्धि आ गई और उसने खुद से चोरी की गई ज्योतियों को लौटा दिया।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख