Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: दिन दिहाड़े दो महिलाओं को उठा ले गए बदमाश, अनर्थ करने...

हिमाचल: दिन दिहाड़े दो महिलाओं को उठा ले गए बदमाश, अनर्थ करने के बाद दी धमकी

नालागढ़। हिमाचल में महिलाओं और युवतियों के साथ आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। घर से बाहर निकलने वाली इन महिलाओं और युवतियों का सामना कब किस गली चौराहे में इन शातिरों से हो जाए, कहा नहीं जा सकता।

ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आया है। यहां गाड़ी में आए 10 से 12 व्यक्ति गली में आई दो महिलाओं को जबरन उठा कर ले गए और उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। शहर में सामने आई इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

दो महिलाओं को उठा कर ले गए बदमाश की अश्लील हरकतें

मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात सोलन जिला के उपमंडल नालागढ़ के तहत आते ढांग निचली से सामने आई है। आरोपियों द्वारा उठाई गई दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी और जेठानी लगती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाइक चोर पकड़ने आया था पुलिसकर्मी, अपनी ही बाइक को नहीं बचा पाया

यह दोनों ही महिलाएं अपने पशुओं को चारा डालने के लिए गली से होकर गउशाला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कुछ गाड़ियों में 10 से 12 लोग वहां आए और दोनों महिलाओं को जबरन उठा कर गाड़ी में डाल कर अपने साथ ले गए।

दिन दिहाड़े गली से उठाई दोनों महिलाएं

पुलिस को सौंपी शिकायत में दोनों महिलाओं ने बताया कि शाम करीब पांच बजे जब वह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए गली की तरफ आई तभी वहां पर कुछ गाड़ियों में 10 से 12 व्यक्ति पहुंचे और दोनों को जबरदस्ती उठा कर गाड़ियों में डाल कर अपने घर ले गए। जहां उनके साथ इन बदमाशों ने उनके साथ अश्लील हरकतें की।

घर ले जाकर की अश्लील हरकतें, दुष्कर्म का प्रयास

इस वारदात में अमरजीत व करमजीत पुत्र राम आसरा सहित करीब 10 से 12 लोग शामिल हैं। महिलाओं के अनुसार अपने घर ले जाकर इन लोगों ने उनके साथ अश्लील हरकतें की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन उनके शोर मचाने पर उनकी मां अमरजीत और करमजीत के घर पहुंच गई और शोर मचाया। जिसके चलते यह बदमाश वहां से भाग गए।

पूरे परिवार को मारने की दी धमकी

आरोपियों ने भागते समय गाड़ियों से अपनी बंदूके निकाली और धमकी दी कि वह रात को उन्हें और उनके बच्चों सहित पूरे परिवार को मार देंगे और आग लगाकर तुम्हारे घर को श्मशानघाट बना देंगे।

यह भी पढ़ें : HRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा

महिलाओं ने बताया कि अमरजीत और करमजीत व उनके साथियों से इनके पूरे परिवार को जान का खतरा है। डीएसपी फिरोज खान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments