#हिमाचल
January 12, 2025
हिमाचल: पिकअप-बाइक में जोरदार टक्कर, मां-बाप ने खोया 21 वर्षीय जवान बेटा
"ऊना: पिकअप और बाइक की टक्कर में 21 वर्षीय युवक की मौत, दूसरा घायल"
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पेश आया है। इस हादसे में 21 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हादसा जिला ऊना के हरोली क्षेत्र के तहत भदसाली में पेश आया है। यहां एक पिकअप की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 21 वर्षीय पारस पुत्र कश्मीर निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। जबकि, घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय जश्न शर्मा पुत्र गुरदीप निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी सीमेंट से बन रहा था सरकारी कर्मचारी का मकान, पहुंच गई विजिलेंस
मिली जानकारी के अनुसार पारस अपने दोस्त जश्न के साथ बाइक पर सवार होकर होशियारपुर से ऊना की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब वह भदसाली के पास पहुंचे तो ईसपुर से आने वाले लिंक रोड की ओर से आ रही एक पिकअप के साथ उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पारस को मृत घोषित कर दिया और जश्न की टांग में फ्रैक्चर होने के चलते उसका उपचार शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: चालक ने चलते ट्रैक्टर से लगाई छलांग, रेलिंग से टकराया सिर-स्वर्ग सिधारा
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।