गरली (कांगड़ा)। हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही एक हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इस ट्रैक्टर की ट्राली में श्रद्धालु भरे हुए थे।
इसी बीच अचानक से ट्रैक्टर का टायर खुल गया और इस हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कांगड़ा के गरली में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत पड़ते ढलियारा में स्थित एक सत्संग भवन के पास ही एक तीखे मोड पर अचानक से अचानक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर का टायर खुल गया।
इस हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया।
श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर का अचानक खुल गया था टायर
इस दौरान पुलिस को दिए बयान में ट्रैक्टर में सवार अन्य लोगों ने बताया कि वह पिछले 11 सालों से हर साल देवियों के दर्शन व बाबा भड़भाग सिंह के दरबार में जाते हैं। लेकिन देर रात को ढलियारा के पास ही एक तीखे मोड़ पर अचानक से ट्रैक्टर का टायर खुल गया।
इसी बीच अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक काका ने ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही काका का सिर सड़क किनारे लगी लोहे की सुरक्षा दीवार से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।
सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराया सिर
मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान काका निवासी फिरोजपुर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्घालु पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज रवि कुमार अपनी टीम सहित पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।