बिलासपुर। हिमाचल की भोली भाली लड़कियों को शातिर अपने झूठे प्यार के जाल में फांस कर उनकी आवरु को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां भी एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित युवती ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया आरोपी
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर पुलिस आरोपी युवक को पंजाब आनंदपुर साहिब से गिरफ्तार कर ले आई है। आरोपी कुलविंदर सिंह पंजाब के आनंदपुर साहिब का ही रहने वाला है। अब पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुजुर्ग को टेंपो ने रौंदा, घर जाने के लिए कर रहा था बस का इंतजार
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
बता दें कि बीते रोज ही पीड़िता ने महिला थाना बिलासपुर में उसके साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि पंजाब के आनंदपुर साहिब के रहने वाले कुलविंदर से उसकी जान पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। बीते 15 नवंबर को कुलविंदर ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परेशान हुआ घूम रहा था युवक, चरस-हेरोइन की खेप निकला था बेचने
युवक बोला मिलने नहीं आई तो खा लूंगा जहर
युवती ने बताया कि जब उसने मिलने से इंकार किया तो कुलविंदर ने कहा कि अगर वह उससे मिलने नहीं आई तो वह जहर खा लेगा, या फिर अपनी गाड़ी को खुद के साथ खाई में फेंक देगा। युवक की इस तरह की बातों से युवती डर गई और उससे मिलने चली गई। युवती ने बताया कि कुलविंदर ने उसे कार में बैठाया और बिलासपुर शहर के पास ही एक होटल में ले गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
कुलविंदर ने कहा था कि उसे एक जरूरी बात करनी है, जिसके लिए वह उसे होटल में ले जा रहा है। लेकिन होटल के कमरे में ले जाकर उसने युवती के साथ जबरदस्ती शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घर आकर सारी बात अपने चाचा चाची को बताई और उसके बाद महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस विशेष टीम ने आरोपी कुलविंदर सिंह निवासी गांव झंगडियां डाकघर झज्ज तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।