ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के न्यू ISBT में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक टेंपो चालक ने बुजुर्ग को बुरी तरह रौंद दिया है। हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है।
टेंपो चालक ने रौंदा बुजुर्ग
हादसे के बाद से टेंपो चालक मौके से फरार है। हालांकि, पुलिस टीम ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परेशान हुआ घूम रहा था युवक, चरस-हेरोइन की खेप निकला था बेचने
सड़क किनारे चल रहा था बेचारा
मामले की शिकायत बैहली क्षेत्र के रहने वाले अर्पित पठानिया ने दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वो अपने दो दोस्तों के साथ बस स्टेंड की ओर आया था। इसी दौरान रेडलाइट चौक की तरफ से एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने सड़क किनारे बाईं ओर चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जो शायद घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI रेफर कर दिया। मगर जब तक उसे PGI पहुंचाया जाता तब तक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 66 वर्षीय जीवनलाल के रूप में हुई है- जो कि नगर परिषद ऊना का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
मामले की पुष्टि करते हुए SP राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।