Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता...

हिमाचल : बुखार ने छीन ली शिक्षक की जिंदगी, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। सिरमौर जनपद के गिरिपार क्षेत्र स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के IT प्रशिक्षक की मौत हो गई है। शिक्षक की मौत बुखार आने के कारण हुई है।

IT प्रशिक्षक का निधन

बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। मृतक के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और तीन भाई रहते हैं। शिक्षक की आकस्मिक मौत के बाद से परिजनों व पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लेफ्टिनेंट कर्नल ने बेटे को सबका ध्यान रखने की कही बात, खुद छोड़ी दुनिया

17 साल से दे रहे थे सेवाएं

मिली जानकारी के अनुसार, गिरिपार क्षेत्र के शावड़ी गांव सें संबंध रखने वाले 40 वर्षीय मोहन सिंह चौहान पिछला 17 साल से बतौर IT शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। वर्तमान में मोहन कफोटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बतौर IT प्रशिक्षक सेवारत थे।

दो दिन पहले हुआ तेज बुखार

परिजनों ने बताया कि मोहन पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। दो दिन पहले मोहन को काफी तेज बुखार हो गया था। जिसके चलते उसे इलाज के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां मोहन की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने मोहन को इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मोहन ने बीती रात दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ED ने बड़े नेता के दो करीबियों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मोहन के पिता वन विभाग से रिटायर्ड BO हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही बुजुर्ग माता-पिता बेसुध हो गए हैं। कुछ साल पहले मोहन के एक भाई का भी निधन हो चुका है। अब मोहन की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मौसम में हो रहा बदलाव

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम के कारण इन दिनों लोग बुखार, खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ठंड बढ़ने और सुबह-शाम ठंडी हवाओं के चलते अस्पतालों में सर्दी-ज़ुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पतालों में खासकर बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यह मौसम वायरल संक्रमण और फ्लू के लिए अनुकूल होता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments