#अपराध

May 2, 2025

हिमाचल में पटवारी की गंदी हरकत- ऑफिस में सर्टिफिकेट बनवाने गई युवती को घर बुलाया और...

सरकारी दस्तावेज बनवाने आई थी युवती

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां किलाड़ पटवार सर्कल में तैनात पटवारी मानसिंह के खिलाफ एक युवती ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि पटवारी ने सरकारी दस्तावेज बनवाने आई युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत की।

पटवारी ने लड़की से की छेड़छाड़

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वीरवार को बोनाफाइड हिमाचली और अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पटवार कार्यालय पहुंची थी। मगर वहां पहुंचने पर उसे पता चला कि पटवारी कार्यालय में मौजूद नहीं है। इसी दौरान पटवारी ने अपने घर की ओर से उसे इशारा कर बुलाया। युवती का आरोप है कि जब वह उसके निवास स्थान पहुंची तो पटवारी ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे दो राजस्थानी युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

पुलिस थाने पहुंची युवती

इस घटना से घबराई युवती तुरंत वहां से निकलकर सीधे पांगी पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 के तहत एफआईआर नंबर 6 दर्ज की है। आरोपी पटवारी की पहचान मानसिंह, निवासी डियूर सलूनी, जिला चंबा के रूप में हुई है।

 

थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है और सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वादियां निहार रहे थे टूरिस्ट, सड़क से लुढ़की कार- 6 लोग थे सवार; मची चीख पुकार

लोगों में गुस्से का माहौल

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे पदों पर बैठे लोगों की जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए ताकि आम लोगों, खासकर महिलाओं को किसी भी प्रकार की असहज स्थिति का सामना न करना पड़े।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख