#अपराध

February 18, 2025

हिमाचल: फर्जी अफसर बनकर महिला ने किया ऐसा काम, फिर भागती फिरी

लगातार ठिकाने बदल रही थी महिला

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के थाना ऊना सदर की टीम ने सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुकी थी। यह महिला ठगी के बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रही थी और कभी चंडीगढ़, तो कभी पांवटा साहिब में रह रही थी। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने के बाद, टीम ने पांवटा साहिब में दबिश दी और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

फर्जी ID कार्ड और सरकारी नौकरी का झांसा

महिला ने खुद को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर और सेरीकल्चर विभाग में अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली बताया था। उसने एक आईडी कार्ड भी दिखाया और दावा किया कि उसने कई लोगों की जमीन लीज पर लेकर शहतूत के पौधे लगवाए हैं, जिसके बदले उन लोगों को प्रति माह 35,000 रुपये की आय हो रही है। महिला ने शिकायतकर्ता को सरकारी नौकरी दिलवाने का भी झांसा दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रैकिंग करने गए थे दो दोस्त, एक ने तोड़ा दम- दूसरे की हालत नाजुक

75,000 रुपये ठगने का आरोप

आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता से शहतूत परियोजना के लिए जमीन का एग्रीमेंट किया और नौकरी दिलवाने के नाम पर 75,000 रुपये की ठगी की। इसके अलावा, महिला ने 14,000 रुपये का लोन दिलवाने का झांसा देकर और रुपये लिए। कुल मिलाकर, महिला ने शिकायतकर्ता से 99,000 रुपये की ठगी की।

न नौकरी मिली और न शहतूत के पौधे

शिकायतकर्ता को न तो शहतूत के पौधे मिले और न ही नौकरी से संबंधित कोई आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ। जब शिकायतकर्ता ने अपनी जांच की, तो यह पता चला कि महिला ने कई अन्य लोगों से भी लाखों रुपये की ठगी की थी और इस मामले में उसका पति भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आसान नहीं होगा होम स्टे चलाना, इन शर्तों को करना होगा पूरा

आरोपी को रिमांड पर भेजा

पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख