#अपराध

February 2, 2025

हिमाचल में महिला घर से चला रही थी नशे का धंधा, खेप समेत हुई गिरफ्तार

महिला से मिली स्मैक/चिट्टे की खेप

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के कारोबार को धड़ल्ले से बढ़ावा दिया जा रहा है। इस काले कारोबार में कई महिलाएं भी शामिल हैं। हिमाचल पुलिस ना जाने अब तक कितनी महिलाओं को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सिरमौर जिले से सामने आया है।

महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

जिले से पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस टीम ने एक महिला को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला अपने घर से नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री कर रही थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम ने फिर बदली करवट, जानिए कब तक होगी बारिश-बर्फबारी

घर से चला रही थी नशे का धंधा

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी भगवानपुर गांव में एक महिला अपने घर से नशे का धंधा चला रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस थाना माजरा की टीम ने महिला के घर पर छापेमारी की।

स्मैक/चिट्टे की खेप बरामद

इस दौरान पुलिस टीम को महिला के घर से 40 ग्राम स्मैक/चिट्टे की खेप बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला की पहचान संजीदा (32) के रूप में हुई है- जो कि पांवटा साहिब के भगवानपुर गांव की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार में चरस की खेप ले जा रहे थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

बड़े रैकेट का होगा पर्दाफाश

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा महिला का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके महिला ये खेप किससे खरीदती थी और किसे बेचती थी। उम्मीद है कि महिला से पूछताछ में नशे का कारोबार करने वाले किसी बड़े रैकेट का पर्दाफाश होगा।

बढ़ रहा नशे का कारोबार

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि अब महिलाएं भी इस अवैध व्यापार में लिप्त पाई जा रही हैं। नशा तस्करी का यह फैलता जाल न केवल समाज को बर्बाद कर रहा है, बल्कि युवाओं को अंधकारमय भविष्य की ओर भी धकेल रहा है। नशे का बढ़ता कारोबार विशेष रूप से हिमाचल के युवाओं के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। ड्रग्स की लत के कारण अपराधों में भी वृद्धि हो रही है, जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख