#अपराध

December 5, 2025

हिमाचल : घर से चिट्टा बेच रही थी महिला, पड़ा पुलिस का छापा- चिट्टे संग हुई गिरफ्तार

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस- और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

शेयर करें:

Women Chitta Smuggler Himachal Police

कांगड़ा। हिमाचल पुलिस अपने विशेष अभियान चिट्टे पर प्रहार के तहत नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा आए दिन नशा तस्करों को दबोचा जा रहा है। इस अभियान के तहत स्थानीय थानों से लेकर स्पेशल ऑपरेशन यूनिट तक, सभी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

चिट्टा तस्कर महिला अरेस्ट

इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला ने घर से चिट्टा तस्करी करती थी।  अब पुलिस टीम ने महिला से चिट्टे (हेरोइन) की खेप भी बरामद की है।

महिला बेच रही थी चिट्टा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नूरपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि मिलवां क्षेत्र में एक महिला नशा तस्करी कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्शन मोड़ में आई और तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंच गई।

रिहायशी मकान में छापा

यहां पुलिस टीम ने एक रिहायशी मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को महिला के कब्जे से 10.38 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में और भी गिरफतारियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:हिमाचल में ठंड ने कसे तेवर- आज रात होगी SNOWFALL, निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

आरोपी महिला की पहचान कमलेश पत्नी जम्मो के रूप में हुई है- जो कि तमौता (मिलवां) गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम ने कमलेश के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस टीम महिला के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है- ताकि पता लगाया जा सके कि उसके साथ इस कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

जनता से पुलिस की अपील

इसी के साथ पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। अगर किसी को भी कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है या कोई नशा खरीदते व बेचते दिखता है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे। आपकी एक जानकारी कई घरों को बर्बाद होने से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 5वीं पास को मिल रही नौकरी : हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी; ऐसे करें अप्लाई

चिट्टे का प्रहार अभियान

विदित रहे कि, हिमाचल पुलिस के इस अभियान चिट्टे पर प्रहार का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में फंसने से बचाना है। यह अभियान अब बड़े नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस केवल छोटे पैमाने पर चिट्टा बेचने वालों को ही नहीं, बल्कि उन सप्लायरों और नेटवर्क ऑपरेटरों की पहचान भी कर रही है, जो बाहर के राज्यों से माल पहुंचाकर हिमाचल में यह गंदा कारोबार चला रहे थे।

कई बड़े नेटवर्क का होगा पर्दाफाश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान लंबा चलेगा और हर गिरफ्तारी के साथ नेटवर्क की कड़ियां खुल रही हैं। स्थानीय लोगों का सहयोग भी बढ़ रहा है, जिससे पुलिस को ठोस सूचनाएं मिल रही हैं। इसी सहयोग और लगातार कार्रवाई के चलते कई स्थानों पर नशा तस्करों में डर का माहौल है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख