#राजनीति

December 5, 2025

जयराम ठाकुर की इस योजना में हुआ बड़ा घोटाला, सदन में CM सुक्खू ने खोली पोल, होगी जांच

CM सुक्खू ने खुद दिए जांच के आदेश

शेयर करें:

Himcare Yojna

कांगड़ागरीबों के मुफ्त इलाज वाली 'हिमकेयर' योजना आज सवालों के घेरे में आ गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में खुले तौर पर माना कि इस योजना की मूल भावना से खिलवाड़ हुआ है और निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस योजना की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काल में हुई थी।

विपक्ष के सवालों पर CM सुक्खू का जवाब

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए CM ने तत्काल प्रभाव से घोटाले की जांच के आदेश दिए और कहा कि योजना में हुए खर्च का कैग (CAG) से ऑडिट कराया जा रहा है। CM ने साफ किया कि गरीबों का इलाज तो जारी रहेगा लेकिन गड़बड़ी करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के 1.60 लाख कब्जाधारियों में हड़कंप: CM ने कहा था बचाएंगे- अब नोटिस थमा दिया

गड़बड़ी करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

दरअसल, हिमकेयर योजना से जुड़ा सवाल BJP के विधायक विनोद कुमार और त्रिलोक जम्वाल ने पूछा था जिसके जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने ये जानकारी दी। CM बोले कि योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

निजी अस्पतालों को पहुंचाया गया फायदा

CM ने माना कि योजना के तहत निजी मेडिकल शॉप व निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाया गया जबकि जिस उद्देश्य से हिमकेयर योजना शुरू की गई थी, उसकी पूर्ति नहीं हुई। योजना की मूल भावना से खिलवाड़ कर भ्रष्टाचार किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 5वीं पास को मिल रही नौकरी : हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी; ऐसे करें अप्लाई

बिना किसी रोक-टोक के बन रहे हैं कार्ड

CM ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपलमेडिकल सुपरिटेंडेंट को एक वर्ष में चार महीने हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है, जिससे हर जरूरतमंद का कार्ड बिना किसी रोक-टोक के बनाया जा रहा है।

पात्र को पांच लाख तक का स्वास्थ्य कवर

हिमकेयर योजना एक स्वास्थ्य योजना है जो राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा देती है। इसके तहत पात्र परिवारों को सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में हर साल ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य कवर मिलता है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख