#यूटिलिटी

December 5, 2025

हिमाचल में ठंड ने कसे तेवर- आज रात होगी SNOWFALL, निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

कई इलाकों में माइनस पहुंचा तापमान- मैदानी जिलों में कोहरे का कहर

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदलना शुरू कर दिया है। शिमला सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बारिश हुए बिना ही आसमान साफ हो गया। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

हिमाचल में ठंड ने कसे तेवर

मौसम विभाग के अनुसार, आज रात को पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी। इसी के साथ मौसम विभाग ने निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम का कहना है कि 6 और 7 दिसंबर को लाहुल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फौजी भाई की वर्दी देख जागा जुनून, अब देश के सेना प्रमुख को सलामी देगी अंशिका

मैदानी जिलों में कोहरे का कहर

मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दो दिनों के लिए भी मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सोलन के निचले हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि आज सुबह बिलासपुर और मंडी जिलों में घने कोहरे ने सामान्य जीवन को प्रभावित कर दिया।

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

बिलासपुर में दृश्यता सिर्फ 50 मीटर और मंडी में लगभग 150 मीटर रही। मंडी में ब्यास नदी के आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी इतनी कम रही कि वाहन धीरे-धीरे रेंगते दिखे। ऊना, सुजानपुर और सोलन के कई स्थानों में भी सुबह यातायात प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : रात को फोन पर पत्नी से की आखिरी बात- फिर खत्म किया अपना जीवन, परिवार ने बताया सच

पर्यटकों से भरा मनाली

वहीं, मनाली में पर्यटक वाहनों की भीड़ अचानक बढ़ने से यातायात कई जगह ठप पड़ गया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को जाम से काफी परेशानी हुई। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ फोर-व्हील-ड्राइव वाहनों को ही रोहतांग पास की ओर जाने की अनुमति दी है। रोहतांग दर्रे में पर्यटकों को 10 दिसंबर तक ही जाने की अनुमति है। इसके अलावा मनाली–लेह और दारचा–जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही गुरुवार को सामान्य रही।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार

आज यानी शुक्रवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात संभव है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहने का अनुमान है। कल प्रदेशभर में आसमान साफ होने के आसान हैं, लेकिन 7 दिसंबर को एक बार फिर से मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश वापस लौट सकती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 5वीं पास को मिल रही नौकरी : हर महीने मिलेगी अच्छी-खासी सैलरी; ऐसे करें अप्लाई

शीतलहर का असर तेज

कोहरे और बर्फीली हवाओं ने रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज कराई है। प्रदेश के 18 प्रमुख स्थानों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा नीचे दर्ज किया गया है, जबकि लाहुल-स्पीति में पारा लगातार गिर रहा है और अगले कुछ दिनों में और तेज गिरावट की संभावना जताई गई है।

अगले 48 घंटे: मौसम में और सख्ती

हिमाचल में मौसम का यह बदला मिजाज आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कोहरा और हिमपात दोनों का प्रभाव एक साथ दिख रहा है।मैदानी जिलों में कोहरा जारी रहेगा, ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी होगी- जिससे रातें और ठंडी होंगी और पारा सामान्य से नीचे रहेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख