#अपराध
August 19, 2025
हिमाचल: युवक का पहले ग*ला रे*ता, फिर पेट्रोल छिड़क लगा दी तिली... तीन साल बाद लौटा था गांव
हिमाचल में 3 साल पढ़ाई के साथ टैटू आर्टिस्ट के रूप में बना चुका था पहचान
शेयर करें:
शिमला/सिवान। हिमाचल प्रदेश में पढ़ाई के साथ टैटू आर्टिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुके एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या इतनी बेरहमी से की गई, जिसे देख सुन कर लोगों की रूह कांप गई। युवक का पहले गला रेत कर उसकी हत्या की गई। उसके बाद सुनसान जगह पर लाश को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई। यह युवक तीन साल तक हिमाचल में रह कर पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के साथ अपना खर्चा चलाने के लिए वह टैटू आर्टिस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा था।
तीन साल तक हिमाचल में रहने के बाद युवक वापस अपने गांव परिवार के पास गया था। लेकिन वहीं पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की मौत की इस घटना ने दो राज्यों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि युवक की हत्या किसने की और क्यों की यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। लेकिन युवक की मौत से जहां उसके परिवार में मातम पसर गया है। युवक न केवल एक होनहार छात्र था, बल्कि टैटू आर्टिस्ट के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा था, लेकिन उसे यह अंदाजा भी नहीं था कि तीन साल बाद गांव लौटने पर उसे यूं खौफनाक मौत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवाओं को बड़ी राहत: पटवारी के 874 पदों पर होगी भर्ती; जानें कब होगी शुरू
पीयूष कुमार मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर मलमलिया गांव का रहने वाला था। उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका पालन पोषण उसके दादा दादी कर रहे थे। युवक तीन साल बाद अपने गांव लौटा था, लेकिन यहां पर उसे खौफनाक मौत मिली। घटना सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकर गांव की है। सुबह कुछ स्थानीय लोग गंडक नदी के किनारे टहलने निकले थे, तभी उन्हें झाड़ियों के पास एक अधजला शव पड़ा मिला। शव की स्थिति देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : मानसून सत्र में हंगामा : BJP विधायक विनोद कुमार के सवाल से शुरू हुई बहस- विपक्ष का वॉकआउट
पहचान होने के बाद जैसे ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को देखा तो उनकी चीखें निकल गईं और कोहराम मच गया। युवक की लाश उसके साथ की गई क्रूरता की गवाही दे रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित हत्या का लग रहा है। बताया जा रहा है कि पहले पीयूष की गला रेतकर हत्या की गई, फिर सबूत मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पीयूष की हत्या ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उसके पिता रविंद्र सिंह की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी, और तब से उसके दादा.दादी ही उसे पाल.पोस रहे थे। दादी की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। पीयूष के परिवार ने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है। स्थानीय नेताओं और समाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। गांव के लोग इस बर्बरता से स्तब्ध हैं।
हिमाचल प्रदेश में पीयूष के मित्र और साथी भी इस खबर से स्तब्ध हैं। टैटू स्टूडियो जहां वह काम करता थाए वहां के लोग उसके विनम्र स्वभाव और रचनात्मकता की तारीफ करते नहीं थकते। उसकी मौत की खबर फैलते ही शिमला के युवाओं में शोक की लहर दौड़ गई।