#अपराध
August 29, 2025
हिमाचल गग्गी केस : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोहाली से एक शू*टर को किया अरेस्ट
गग्गी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी एक वीडियो
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुए राकेश कुमार उर्फ गग्गी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले एक शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पंजबा पुलिस की टीम ने मोहाली एरिया से इस गैंगस्टर को दबोचा है। पुलिस टीम ने आरोपी से एक पिस्टल और 6 कारतूस भी बरामद किए है। आरोपी पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है।
जांच में पाया गया है कि आरोपी विदेश में बैठे अपने साथियों के साथ संपर्क में था। आरोपी की पहचान विपिन कुमार के रूप में हुई है- जो कि होशियापुर के बस्सी मुदा का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होंगे। जांच में पाया गया है कि आरोपी ऊना में हुए गग्गी हत्याकांड में मुख्य शूटरों में से एक था।
विदित रहे कि यह हत्याकांड विदेशी गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर, बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) के बीच गैंगवार का सीधा परिणाम था। गग्गी विदेशी गैंगस्टर बब्बी राणा का सहयोगी था- जो कि सोनू खत्री का बेहद करीबी है।
विदित रहे कि, बीती 27 जुलाई की दोपहर को ख्वाजा सैलून में सनसनीखेज फायरिंग में एक राकेश कुमार उर्फ गग्गी नाम के युवक की मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए थे। फरार हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गग्गी ख्वाजा सैलून में बाल कटवा रहा था, तभी दो नकाबपोश बाइक सवार अंदर घुसे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाकों में लगे CCTV की फुटेज खंगालने पर हमलावरों की गतिविधियां दर्ज हुई थीं, लेकिन उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई थी।
पुलिस का दावा है कि वह हत्यारों की गिरफ्तारी के बेहद करीब है और जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा हो सकता है। जांच को कई दिशाओं में आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही मास्टरमाइंड की पहचान व गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है। यह हत्याकांड न सिर्फ ऊना बल्कि समूचे हिमाचल में चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब जब जांच की दिशा स्पष्ट होती दिख रही है, तो आमजन और मृतक के परिजनों को भी न्याय की उम्मीद बंध गई है।