#राजनीति

August 29, 2025

SP के बाद अब विक्रमादित्य से सांसद कंगना का आमना-सामना, तंज कसकर दे डाली ये नसीहत

SP-DC ने किया था कंगना के दावे का खंडन

शेयर करें:

Vikramaditya Singh

शिमला। हिमाचल प्रदेश से सांसद कंगना रनौत और मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बीच एक बाद फिर बयानों का दौर शुरू हुआ है। हालांकि फिलहाल मंत्री विक्रमादित्य ने ही कंगना पर तंज कसा है जो रनौत एक पोस्ट के बदले में किया गया है। मंत्री ने सांसद को अच्छी खासी नसीहत दे डाली है।

सांसद कंगना की 'गलत' जानकारी

सांसद कंगना रनौत ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- ''मंडी बनाला के पास हुए भीषण हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है। पहाड़ धंसने से कई लोग और वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।''

यह भी पढ़ें : मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का फूटा गुस्सा, थाने को घेर किया जोरदार प्रदर्शन

मौका मिलते ही सिंह ने दी नसीहत

सांसद रनौत के इस पोस्ट के बदले में ही मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उन्हें नसीहत दे डाली। उन्होंने लिखा- "सांसद का पद बहुत जिम्मेदारी का होता है। गैर जिम्मेदाराना बयान देना और जनता में दहशत फैलाना खतरनाक साबित हो सकता है।

 

सिंह ने रनौत को कहा मोहतरमा

DC मंडी ने पुष्टि की है कि मंडी के बनाला में कोई भी गाड़ी और लोग नहीं फंसे है। विक्रमादित्य ने आखिर में लिखा- मोहतरमा से निवेदन है बयान देने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह समय राजनीति का नहीं है।"

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब यहां फटा बादल- मिट्टी बने कई मकान, मलबे में दबे लोग; मचा हाहाकार

SP-DC ने किया था खबर का खंडन

दरअसल कंगना रनौत ने अपने पोस्ट के जरिए एक हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर डाली थी जो बाद में सच नहीं निकली। रनौत का पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ तो प्रशासन की ओर से SP और DC ने इस जानकारी का खंडन किया। और अब मंत्री विक्रमादित्य ने कंगना की इस पोस्ट पर उन्हें घेर लिया है।

बनाला में सड़क पर आ गया है पहाड़ा

बता दें कि बुधवार रात को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के बनाला में पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। इसके बाद सोशल मीडिया में कुछ गाड़ियों के दबने की अपुष्ट खबरें फैली। गुरुवार सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सांसद कंगना ने भी इससे जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली।

यह भी पढ़ें : माता हिडिंबा की चेतावनी : देवस्थलों से छेड़छाड़ करना बंद करो, वरना बहुत खतरनाक होगा अंजाम

नहीं हुआ है किसी की जान का नुकसान

पोस्ट के 2 घंटे बाद ही मंडी DC अपूर्व देवगन ने किसी का नाम लिए बगैर कंगना और सोशल मीडिया की खबरों के दावे को नकार दिया। DC अपूर्व देवगन ने क्या कहा- ''बनाला भूस्खलन में किसी गाड़ी और व्यक्ति के चपेट में आने की साक्ष्य नहीं है। नेशनल हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है''।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख