#विविध

August 29, 2025

हिमाचल में लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला जिम्मा- कई मरीजों को किया एयरलिफ्ट

घाटी में बिजली व संचार सेवाओं को भी ठप कर दिया है

शेयर करें:

Lahaul Spiti Flash Flood

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति इन दिनों लगातार भूस्खलन की चपेट में है। भारी बारिश और मलबा गिरने से मनाली-केलांग मार्ग कई जगहों पर बंद हो चुका है। सड़कें अवरुद्ध होने के कारण जिला का कुल्लू से संपर्क पूरी तरह टूट गया है और वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है।

लाहौल-स्पीति भूस्खलन की चपेट में

इस आपदा के बीच लोगों की मदद करने के लिए सेना के जवान पहुंच गए हैं। जवानों द्वारा सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से गंभीर हालत में फंसे चार मरीजों को सुरक्षित निकालकर कुल्लू पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : माता हिडिंबा की चेतावनी : देवस्थलों से छेड़छाड़ करना बंद करो, वरना बहुत खतरनाक होगा अंजाम

सेना पहुंची मदद करने

लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि चारों मरीजों की स्थिति नाजुक थी और समय पर इलाज न मिलने पर बड़ा खतरा हो सकता था। मरीजों की पहचान-

  • पूर्ण चंद (27), रेला सैंज, कुल्लू- सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल और गहन चिकित्सा की जरूरत।
  • आयुष (19), सलग्रा- क्रोनिक किडनी फेल्योर से पीड़ित, जिन्हें तत्काल डायलिसिस की आवश्यकता।
  • रेयांश (9), कारदंग- कई दिनों से तेज बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे।
  • अलका (33), कारदंग- गर्भवती महिला, जिनकी स्थिति गंभीर थी और विशेषज्ञ चिकित्सा अनिवार्य थी।

यह भी पढ़ें : SP के बाद अब विक्रमादित्य से सांसद कंगना का आमना-सामना, तंज कसकर दे डाली ये नसीहत

सेना का हेल्किॉप्टर आया

स्थिति को देखते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेना ने दो हेलिकॉप्टर मुहैया कराए। मरीजों को लाहौल से निकालकर भुंतर एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एंबुलेंस के जरिए उन्हें कुल्लू के ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में डॉक्टरों की टीम इनका इलाज कर रही है।

बिजली और दूरसंचार ठप

बिजली और दूरसंचार पर संकटभारी भूस्खलन और बाढ़ ने लाहौल घाटी में बिजली व संचार सेवाओं को भी ठप कर दिया है। विधायक अनुराधा राणा के अनुसार, थिरोट पावर हाउस को बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा था। मगर विभगा ने इसे फिर से चालू कर दिया है। ऐसे में घाटी के कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट- अगले 6 दिन लगातार आसमान से बरसेगी आफत, रहें सतर्क

जबकि शेष इलाकों में रोटेशन आधार पर आपूर्ति दी जा रही है। दूरसंचार नेटवर्क बहाली के लिए कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द संपर्क सुविधा मिल सके।

राहत कार्यों में तेजी

प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, मगर सेना और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सड़कों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मरीजों के सफल रेस्क्यू से लोगों में प्रशासन पर विश्वास और उम्मीद जगी है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि घाटी में बिजली, संचार और सड़क मार्ग जल्द ही पूरी तरह बहाल कर दिए जाएंगे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख