#अपराध

June 19, 2025

हिमाचल: 'तुम कहां रहते हो हमें पता है'... Whatsapp पर मिली ऐसी धमकी, मांगी 50 लाख फिरौती

पैसे नहीं देने पर बुरे अंजाम की धमकी

शेयर करें:

himachal news

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में धमकी देकर लाखों की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मामला जिले के उपमंडल बंगाणा का है। यहां के एक पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात व्यक्ति ने whatsapp पर धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस थाना बंगाणा में शिकायत दर्ज करवा दी है।

व्हाट्सएप नंबर से ऑडियो कॉल पर धमकी

पीड़ित विनोद कुमार को इससे पहले 24 और 25 मई 2025 को धमकी भरी कॉल्स आईं थी। अब 15 जून को फिर से विनोद को व्हाट्सएप नंबर से ऑडियो कॉल के माध्यम से धमकी दी गई है। पीड़ित विनोद कुमार उर्फ सैंटी बंगाणा गांव के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चरस के साथ पति-पत्नी अरेस्ट, 3 युवकों से भारी मात्रा में चिट्टा हुआ बरामद

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 50 लाख रुपयों की मांग की। विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें कॉल की जानकारी 16 जून शाम को मिली जब उन्होंने मोबाइल का इंटरनेट ऑन किया।

"पैसे ना देने पर भुगतने होंगे बुरे परिणाम"

पीड़ित बताते हैं कि जब उन्होंने अज्ञात नंबर से ऑडियो कॉल देखी तो उस नंबर पर कॉल बैक किया। कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि उसके पास विनोद की पूरी जानकारी है।

यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई

विनोद कहां रहते हैं, क्या करते हैं, अज्ञात व्यक्ति ये सब जानता है। फिर अज्ञात व्यक्ति ने विनोद को धमकी देते हुए 50 लाख रूपयों की मांग की। साथ ही कहा कि अगर पैसे वक्त रहते ट्रांसफर नहीं हुए तो इसका अंजाम बुरा होगा। 

पुलिस ने शुरू की जांच

बता दें कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी से जुड़े सबूत खंगालकर जल्द दबिश दी जाएगी। पुलिस किसी भी सूरत में आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़ित श्स्ख्स को न्याय दिलवाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख