#अपराध

June 19, 2025

हिमाचल में चरस के साथ पति-पत्नी अरेस्ट, 3 युवकों से भारी मात्रा में चिट्टा हुआ बरामद

सख्त एक्शन में हिमाचल पुलिस

शेयर करें:

himachal news

कांगड़ा/ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस कहर बनकर बरस रही है। कई तस्करों को अब तक सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। इस कड़ी में दो ताजा मामले प्रदेश के जिला कांगड़ा व ऊना से सामने आए हैं, जहां एक मामले में पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर पति-पत्नी से 137 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें हिरासत में लिया, वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने एक ऑल्टो कार से चिट्टा बरामद कर 3 युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि थाना क्षेत्र ज्वाली के तहत पंचायत पट्टा के गांव पपलाह में एक व्यक्ति बसन्ता उर्फ फौजी अपने घर में नशीले पदार्थ छिपाकर रखे हुए है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उसके घर पर छापा मारा। छानबीन के दौरान पुलिस को घर के भीतर से 137 ग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई

पति-पत्नी हिरासत में

इसके तुरंत बाद पुलिस ने बसन्ता उर्फ फौजी और उसकी पत्नी उषा देवी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र को नशे के चंगुल से मुक्त करने के लिए ऐसे ही कड़े कदम लगातार उठाए जाएं।

मंडी के तस्करों से मिला चिट्टा

वहीं, दूसरे मामले में जिला ऊना के तहत आते पंडोगा फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर पंडोगा पुलिस टीम रुटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रोका, जिस सवार तीन युवकों से 5.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तीनों आरोपी युवक मंडी जिला के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : BJP रैली में SDM को कहा ‘चीमा कीमा’- गुस्से में सिख समुदाय, बोले- माफी मांगे जयराम ठाकुर

जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह व डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि, नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस मामले की जांच भी गहराई से की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपी चरस कहां से लाते थे और इसे किसे बेचने की योजना थी। साथी ही दम्पति के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख