#अपराध

January 12, 2025

हिमाचल : झाड़ियों में पड़ा मिला व्यक्ति, बुरी तरह से सड़ चुका था शरीर

झाड़ियों में पड़ा मिला व्यक्ति

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बंदरोल इलाके में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ मिला है। शव को जानवरों ने भी काफी नोचा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बुरी हालत में मिला शव

बताया जा रहा है कि शव बहुत बुरी हालत में मिला है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी की बेवफाई से परेशान था पति, कमरे में पड़ी मिली देह

झाड़ियों में पड़ी थी सड़ी-गली लाश

मिली जानकारी के अनुसार, बंदरोल से गुजर रहे कुछ लोगों को झाड़ियों में से अजीब से दुर्गंध आने लगी। ऐसे में उन्होंने झाड़ियों के बीच जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश सड़ी-गली हालत में पड़ी हुई थी।

 

इसके बाद उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि लाश को जानवरों ने भी काफी नोचा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट, बिना कोचिंग के हासिल किया मुकाम

नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। फिलहाल, किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही सभी थानों में सूचित कर दिया गया है ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख