#अपराध

January 18, 2025

हिमाचल: वाहन चालक ने कुचल दिया राहगीर, घर लौट रहा था बेचारा

घर में इंतजार कर रहे परिवार को मिली बुरी खबर

शेयर करें:

Bilaspur Road Accident

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें तेज रफ्तार वाहन चालक राहगीरों को रौंद रहे हैं। ऐसा  ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां भी एक ऐसे ही वाहन चालक ने राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई।

कहां हुआ हादसा

यह हादसा बिलासपुर जिला में शिमला-हमीरपुर सड़क पर जुखाला के पास देर रात को हुआ है। मामले की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस थाना को सौंपी है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बीती रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ट्रक और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत, परिवार ने खोया कमाऊ बेटा

भाई को फोन पर मिली सूचना

पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार निवासी जुखाला जिला बिलासपुर ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 9 बजे उन्हें किसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके भाई सुरेश कुमार उर्फ छोटू सड़क हादसे में घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मार्कंडेय में उपचार के लिए लाया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : टैंकर चालक ने कुचला युवक, कार से घर जा रहा था बेचारा

शरीर पर थे कई घाव

सूचना मिलते ही वह अपने ताया के लड़के के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां सुरेश का उपचार चल रहा था। सुरेश कुमार के पूरे शरीर पर गंभीर चोटें लगी थीं और उसके कपड़े भी फट गए थे। नागरिक अस्पताल मार्कंडेय में प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई सुरेश को चिकित्सकों ने एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया। सतीश कुमार ने बताया कि वह रात को ही अपने भाई को एम्स लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी सरकारी गाड़ी, नहीं बच पाया ड्राइवर- पसरा मातम

एम्स पहुंचने से पहले मौत

सतीश के अनुसार एम्स में पहुंचने पर यहां चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। सतीश कुमार ने संभावना जताई है कि कोई अज्ञात वाहन चालक उसके भाई को टक्कर मार कर भाग गया है। वहीं पुलिस ने भी सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

 

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख