#अपराध
February 2, 2025
हिमाचल : नशे की डील करने निकले थे दो यार, पहुंचे सलाखों के पीछे
मंडी के नशा तस्कर ऊना में गिरफ्तार
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आए दिन पुलिस टीम कई नशा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से सामने आया है।
यहां उपमंडल बंगाणा के थानाकलां क्षेत्र में पुलिस की SIU टीम ने चरस की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी भी जब्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पुलिस टीम ने जोगी पंगा में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम वहां से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ले रही थी।
इसी बीच पुलिस टीम ने कार नंबर HP65A1879 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 208 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गाड़ी भी जब्त कर ली।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पधर, जिला मंडी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP राकेंश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड और फोन की डिटेल्स खंगाल रही है। जल्द आरोपियों के बाकि साथियों का भी पता लगा लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों से साथियों के ठिकाने पता करने की पूरी कोशिश कर रही है।
विदित रहे कि अभी नए साल का दूसर महीना शुरू ही हुआ है। इन चंद दिनों में हिमाचल पुलिस ने अलग-अलग जगहों से लाखों का नशा बरामद कर लिया है। जबकि, महिलाओं समेत कई तस्करों को सलाखों के पीछे डाला है। बावजूद इसके ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, पुलिस टीम द्वारा इन नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है।