#अपराध
October 10, 2025
हिमाचल : चार लोगों ने खाया जह*र, एक घर से उठी दो अर्थियां- पूरे इलाके में पसरा मातम
पूरे इलाके में दुख और दहशत का माहौल बना हुआ है।
शेयर करें:
ऊना। करवाचौथ जैसे पवित्र पर्व पर, जब हर घर में व्रत, पूजा और खुशियों की तैयारियां चल रही थीं, उसी दिन ऊना जिला में एक के बाद एक चार आत्महत्याओं की खबरों ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया।
जिले में चार लोगों ने जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतकों में एक दंपति, एक वृद्धा और एक युवक शामिल हैं। चारों की मौत के मामले ने जिला में मातम और दहशत का माहौल बना दिया है।
पहली दर्दनाक घटना हरोली थाना क्षेत्र के बट्ट कलां गांव में सामने आई। यहां विशाला देवी और उनके पति सुनील कुमार ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जैसे ही दोनों की तबीयत बिगड़ी, परिवार के लोग उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में पहले विशाला ने जहर निगल लिया और उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत का गम पति नहीं सह पाया- उसने भी जहर निगल कर आत्महत्या कर ली।
दूसरा मामला ऊना मुख्यालय के समीप रामपुर गांव के वार्ड नंबर 5 का है। यहां सुरेंद्र कुमार (पुत्र मदन लाल) ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब तक परिजन उन्हें अस्पताल पहुंचाते, तब तक हालत गंभीर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में इस घटना को लेकर गहरा सदमा है।
तीसरी घटना गगरेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनारी गांव में हुई। यहां 70 वर्षीय कर्मो देवी (पत्नी हंसराज), जो मवा सिंधिया की निवासी थीं, ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिजन उन्हें तत्काल ऊना अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वृद्धा की मौत से परिवार के साथ-साथ रिश्तेदारों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
इन चारों घटनाओं ने करवाचौथ के दिन पूरे ऊना जिले को सन्नाटे में डाल दिया है। जहां एक ओर महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रख रहीं थीं, वहीं दूसरी ओर कुछ घरों से चित्कार और मातम की खबरें आईं।
ASP ऊना सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चारों मामलों में FIR दर्ज कर ली है और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और हर मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी मौतों के कारणों की जांच वैज्ञानिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर की जाएगी।