#हादसा

March 25, 2025

हिमाचल : सड़क किनारे पानी में जा गिरी स्कूटी- पत्थर से टकराया युवक का सिर, थम गई सांसें

अनियंत्रित होकर बीच सड़क स्किड हो गई स्कूटी

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बंगाणा थाना क्षेत्र के जोगी पंगा में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई है। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

अनियंत्रित होकर पानी में गिरी स्कूटी

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल शाम को पेश आया है। बताया जा रहा है कि बंगाणा के टीहरा का रहने वाला गुलजारी लाल स्कूटी पर सलार होकर जोगी पंगा से गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

चालक को मिली दर्दनाक मौत

इस हादसे मे गुलजारी लाल का सिर पत्थर से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में गुलजारी लाल की स्कूटी चकनाचूर हो गई है। पुलिस को हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिली। उधर, गुलजारी लाल का परिवार घर पर उसके आने का इंतजार कर रहा था। मगर उन्हें क्या पता था कि उन्हें उसकी मौत की खबर मिलेगी।

कैसे पेश आया हादसा?

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए SP ऊना राकेश सिंह ने बताया कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : इन राशियों के जीवन में आएगा भूंचाल, रातों-रात बदल जाएगा सबकुछ- साढ़ेसाती होगी शुरू

जरा सी चूक ले सकती है जान

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में होने वाले ज्यादातर सड़क हादसों का मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही, तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और खराब सड़कें मानी जाती हैं। पहाड़ी इलाकों में सड़कें संकरी और घुमावदार होती हैं, जिससे जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कई चालक पहाड़ी सड़कों पर भी तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे नियंत्रण खोने का खतरा रहता है। कई जगहों पर सड़कों की मरम्मत न होने से गड्ढे और कमजोर पहाड़ी कटाव दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख