#अपराध

April 27, 2025

हिमाचल : पाकिस्तान से जंग लड़ने के बहाने डॉक्टर को आया ठगों का फोन, दिया 50-50 का ऑफर 

लेकिन अपनी पहचान साबित नहीं कर पाए

शेयर करें:

Una News

ऊना। सरहद की रक्षा करने वाले हमारे बहादुर जवानों पर भला किसे भरोसा नहीं होगा। लेकिन इसी भरोसे की आड़ में ठगों ने एक डॉक्टर को लूटने की कोशिश की। ठगों ने फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर को फोन पर कहा कि पाकिस्तान से जंग लड़नी है।

 

जवानों को फिजियोथेरेपी चाहिए। ठगों ने फिजियोथेरेपिस्ट को 50-50 का ऑफर देकर झांसे में लेना चाहा, लेकिन अगल में बैठे फिजियोथेरेपिस्ट के पिता ने ठगों से ऐसे सवाल पूछे कि फोन स्विच ऑफ कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहक को नशा सप्लाई करने निकला था तस्कर, बीच रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

इस तरह दिया झांसा

यह मामला हिमाचल प्रदेश के अंब का है। साइबर ठगों ने फिजियोथेरेपिस्ट को फोन कर खुद को सेना का अफसर बताया। उसने कहा कि पाकिस्तान से जंग की तैयारियों के बीच कुछ जवानों की फिजियोथेरेपी करवानी है। पहले स्टेज में 25 जवान भेजे जाएंगे। उसने फिजियोथेरेपी का रेट तय करने की बात करते हुए कहा कि आधी फीस फिजियोथेरेपिस्ट के खाते में एडवांस में जमा की जाएगी।

पहनी थी सेना की वर्दी

फिजियोथेरेपिस्ट ने जब फोन करने वाले से अपनी पहचान साबित करने को कहा तो उसने वीडियो कॉल पर अपने आसपास फौजी लिबास में बैठे कुछ जवानों को दिखाया। अब फिजियोथेरेपिस्ट को यकीन हो गया था कि फोन करने वाला सेना का कोई बड़ा अफसर ही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पढ़ने भेजा था बेटा, परिजनों को मिली बुरी खबर; मची चीख-पुकार

पिता के सवालों पर फोन काटा

तभी क्लीनिक में फिजियोथेरेपिस्ट के बगल में बैठे पिता ने ठगों से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने बटालियन नंबर, अफसर की रैंक और बटालियन कमांडर का नाम पूछा तो ठगों की बोलती बंद हो गई और फोन काट दिया। उसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने जैसे ही उन्हें दोबारा कॉल करने की कोशिश की तो नंबर स्विच ऑफ बताने लगा।

 

अब फिजियोथेरेपिस्ट ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने कहा है कि बॉर्डर पर तनाव का फायदा उठाते हुए अगर सेना के नाम पर कोई भी कॉल करे तो पर्याप्त सावधानी रखनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख