#अपराध
January 16, 2026
हिमाचल: गजब की सुरक्षा... मालिक ने चोरों को ही सौंप दी चाबी! बड़ा हाथ फेर कर हुए फरार
लंबे समय से हो रही थी मॉल में चोरी
शेयर करें:

हमीरपुर/पंचकूला। "बाड़ ही खा गई खेत"... इस कहावत को हिमाचल प्रदेश के दो युवकों ने सच साबित कर दिया है। दोनों युवकों ने ना सिर्फ भरोसे को तोड़ा, बल्कि जिस मॉल की सुरक्ष में इन्हें तैनात किया गया था, वहीं पर दोनों ने लाखों की चोरी की वारदात का अंजाम दे दिया। यह घटना न केवल व्यापारियों के लिए एक गंभीर चेतावनी है, बल्कि यह भी साफ तौर पर दर्शाती है कि आज के दौर में जरूरत से ज्यादा भरोसा करना कितनी बड़ी चूक साबित हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार के स्टोर मालिक ने 9 जनवरी को पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके स्टोर पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड लंबे समय से चोरी की गतिविधियों में शामिल हैं। शक के आधार पर जब स्टोर का स्टॉक और बिक्री रिकॉर्ड की जांच की गई तो करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान गायब पाया गया।
स्टोर के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले आरोपी साहिल को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल मनीमाजरा में किराए पर रह रहा था। आरोपी को 11 जनवरी को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उससे गहन पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड हासिल किया।
पुलिस रिमांड के दौरान साहिल चौहान से सख्त पूछताछ में उसके साथी पीयूष का नाम सामने आया, जो उसी रिलायंस स्मार्ट बाजार स्टोर में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था। पुलिस टीम ने बीना देर किए दूसरे आरोपी को हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी किया गया सामान कहां बेचा गया और इस चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास भी तेज किए जाएंगे। वहीं, पहले आरोपी साहिल चौहान को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि सुरक्षा के नाम पर तैनात कर्मचारियों द्वारा ही वारदात को अंजाम देना कितना गंभीर और चिंताजनक विषय है। पुलिस ने लोगों और व्यापारियों से अपील की है कि वे समय-समय पर अपने स्टाफ और स्टॉक का रिकॉर्ड जांचते रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।