#अपराध

October 4, 2025

हिमाचल : पहले साथ में पी शराब, फिर ट्रक ड्राइवर ने छीनी मुनीम की जिंदगी- झाड़ियों में फेंक दी देह

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की ट्रक चालक ने छीन ली सांसें

शेयर करें:

Himachal Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जिले के वाकनाघाट क्षेत्र में झाड़ियों से बरामद शव की पहचान एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सनसनीखेज हत्या का मामला

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपियों के अनुसार उन्होंने 24 सितंबर को ही प्रेम नारायण की हत्या कर दी थी और शव को वाकनाघाट में एक फर्नीचर शोरूम के पास फेंक दिया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, 24 हजार तक मिलेगी मंथली सैलरी- यहां जानें पूरी डिटेल

 

रस्सी से घोंटा गला

 

आरोपी नीरज और लाखन ने बताया कि 24 सितंबर को तीनों ने पहले कंडाघाट के एक ढाबे पर खाना खाया और ट्रक में बैठ कर शराब पी थी। शराब पीने के बाद सामान को लेकर प्रेम नारायण और नीरज में बहस होने लगी। गुस्से में नीरज ने तिरपाल बांधने की रस्सी से प्रेम नारायण का गला घोंट दिया और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद लाखन चंडीगढ़ की तरफ निकल गया और नीरज शिमला चला गया।

कंपनी में करते थे काम

SP सोलन गौरव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान प्रेम नारायण (55) निवासी चमरौवा कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रेम नारायण फिरोजाबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुनीम का काम करते थे और 22 सितंबर को ट्रक (नंबर GJ16AY0157) में चूड़ियां व कांच का सामान लेकर करनाल, पानीपत, अंबाला, सोलन और शिमला की डिलीवरी के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सबसे बड़े सहकारी बैंक का पूरा बोर्ड सस्पेंड, करोड़ों के घपले से जुड़ा है मामला

बेटे को भटकाता रहा आरोपी

प्रेम नारायण के साथ ट्रक चालक नीरज और उसका बेटा भी था। 25 सितंबर की रात उन्होंने अपने बेटे शिवा को फोन कर बताया कि सोलन में माल उतार दिया गया है और अगली सुबह शिमला डिलीवरी के लिए जाएंगे। मगर अगले दिन सुबह ट्रक चालक नीरज ने शिवा को फोन कर कहा कि उसके पिता कहीं खो गए हैं और मिल नहीं रहे।

थाने पहुंचा मृतक का बेटा

जब शिवा ने लोकेशन पूछी तो नीरज ने देने से इनकार कर दिया और बाद में शाम को अपना फोन बंद कर लिया। शिवा को बाद में पता चला कि ट्रक शिमला के ढली थाने के पास खड़ा है। इसके बाद उसने 28 सितंबर को कंडाघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें : दीपावली ऑफर: दिल्ली से हिमाचल आने वालों के लिए खुशखबरी, सस्ती हुई फ्लाइट की टिकट

झाड़ियों में मिला शव

इसी दौरान वाकनाघाट में फर्नीचर शोरूम के पास झाड़ियों में एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शिवा ने शव की पहचान अपने पिता प्रेम नारायण के रूप में की। शिवा ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि ट्रक चालक नीरज ने पिकअप (नंबर UP83DT-3004) चालक के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : HRTC बसों में मुफ्त सफर करने के लिए ये कार्ड बनाना जरूरी, नहीं तो देगा पड़ेगा पूरा किराया

कैसे अरेस्ट हुए आरोपी?

इस आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) और 3(5) के तहत एफआईआर नंबर 102/25 दर्ज कर मामला शुरू किया। पुलिस ने तकनीकी सबूतों और जांच के आधार पर ट्रक चालक नीरज कुमार (38), निवासी औरैया (उत्तर प्रदेश) और पिकअप चालक लाखन (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

क्यों की प्रेम की हत्या?

दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। SP गौरव सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह माल की डिलीवरी को लेकर हुए विवाद को माना जा रहा है। फिलहाल, मामले की गहनता से जांच जारी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख