#अपराध

August 1, 2025

हिमाचल: सालगिरह की पार्टी मनाने के बाद नहर में डूबे थे दो दोस्त, 6 दिन बाद मिली देह

पहले एक दोस्त नहर में गिरा, उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी बह गया

शेयर करें:

Mandi sundernagar News

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में रात को बीएसएल नहर किनारे सालगिरह की पार्टी की थी। जिसके बाद अचानक एक दोस्त नहर में गिर गया था। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा दोस्त भी नहर में गिर गया और तेज बहाव में बह गया था। यह घटना 25 जुलाई की रात को खिउरी के पास हुई थी। नहर में पानी का तेज बहाव होने के चलते दोनों दोस्त बह गए थे और लापता हो गए थे। आज छह दिन बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

आज सुबह मिले दोनों के शव

दरअसल आज शुक्रवार सुबह के समय बीबीएमबी झील के कंट्रोल गेट के पास दो शवों को देखा गया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और 25 जुलाई को लापता हुए दोनों युवकों के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया। परिजनों ने शवों की पहचान आशीष और सुधीर के रूप में की। 

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रसोई का बोझ हल्का- LPG सिलेंडर के दामों में बड़ी गिरावट, जानें कितना रुपए सस्ता हुआ

दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

आशीष गौतम बिलासपुर जिला के पंचगाई के रहने वाले थे और सुधीर कुमार सुंदरनगर के पुराना बाजार का निवासी था। इनमें मृतक आशीष गौतम हिमाचल की मशहूर लोक गायिका राखी गौत के पति थे। आशीष के घर में पत्नी के अलावा दो मासूम बेटियां भी हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: ये हैं हिमाचल के 3 बड़े कॉमिडियन, पहाड़ी चुटकुले सुन घर से दूर बैठे लोगों को याद आ जाते हैं अपने

रात को पार्टी करने के बाद नहर में गिरे थे दो दोस्त

बता दें कि 25 जुलाई की रात को तीन दोस्त आशीष गौतम, सुधीर शर्मा और हरदीप सिंह बग्गी निवासी लोहारा नहर किनारे सालगिरह की पार्टी करने पहुंचे थे। बताया जा रहा था कि हरदीप सिंह की सालगिरह के लिए तीनों दोस्त यहां इक्ट्ठे हुए थे। यहां पार्टी करने के बाद अचानक से सुधीर नहर में गिर गया था। जिसे बचाने के लिए आशीष ने भी छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों ही बह गए और लापता हो गए थे।

रात होने के कारण नहीं मिली थी मदद

घटना के बाद तीसरा दोस्त हरदीप नहर किनारे खड़ा था यह सब देख कर चीखता.चिल्लाता रहा, लेकिन रात का समय होने के से आसपास कोई सुन नहीं पाया। हरद्वीप ने देरी न करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण रात को कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। 

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन 2025: हिमाचली बेटे ने बनाई ऐसी राखी, जिसके फायदे हैं लाखों और रेट सिर्फ 30 रुपये

एनडीआरएफ की टीम कर रही खोज

सुबह होते ही एनडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी गई, लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया था।

आशीष की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

इस मामले में नया मोड तब आया था, जब लापता युवक आशीष की पत्नी और हिमाचली लोक गायिका राखी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा की थी। राखी इस घटना को महज हादसा ना मानकर सोची.समझी साजिश करार दे रही थी। जिसके बाद से मामला काफी पेचीदा हो गया था। राखी ने अपने पति के दोस्त पर शक जाहिर किया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबा आशीष, पिछले 48 घंटों से चल रहा लापता- पत्नी की पोस्ट ने मोड़ा केस का रुख

 

राखी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि:-
 
सब ये ही कह रहे की हिम्मत रखो ये नहीं कह रहे कि हम इंसाफ दिलाएंगे। क्यों तुम सब लोग झूठी तसल्ली दे रहे हो कि हम सब आपके साथ हैं। मेरा गौतम अभी तक नहीं मिला जो तीसरा आदमी बच गया है वो कभी क्या तो कभी क्या बोल रहा है। कुत्ता हरा’मजा’दा सुधीर उर्फ पंकज ने तो अपनी प्रेगनेंट बीवी को घर से निकाला तो आप खुद सोचो वो लोग कैसे होंगे। उस दिन मेरा पति गौतम बैंक से घर नहीं आया। सुधीर ने पहले ही फोन कर दिया था कि भाई जल्दी आजाओ मेरे दोस्त की एनिवर्सरी पार्टी करनी है। हमारी ही गाड़ी में वो गौतम जी के साथ गए।

पति को मारने की प्लानिंग

उसकी प्लानिंग थी पहले स ही उसका तो आगे पीछे कोई नहीं था। मां-बाप की बिगड़ी औलाद थी। सुधीर पंकज जिसने मेरे पति को मारा ये बोल कर की मैं नहर मैं छलांग लगा रहा हूं- मेरा गौतम ने बोला की तुमने जाना है तो चलो नहीं तो मैं जा रहा हूं मेरी राखी और बच्चे मेरा इंतजार कर रहे हैं। अभी इतना बोला ही था की उस ह*राम*जादे ने सच में छलांग लगा दी और मेरा गौतम साथ ही खड़ा था।

दोस्त ने खींची टांग

उस सुधीर पंकज ने मेरे गौतम की टांग खींची और गौतम को भी साथ ले गया और जो तीसरा ह*राम*जादा था उसने भी नहीं बचाया- वो ये सब देखता रहा। क्या सच है क्या झूठ कहा उसने कुछ समझ नही आ रहा। क्यों उसने उसी ही वक्त क्यों नही कोशिश की। मेरी अपील है आप सब से कड़ी करवाई की जाए। अगर आप सच में साथ देने की बात कर रहें हैं तो प्लीज मेरी मदद करें- क्यूंकि मैंने अपना भोला पति खोया है। मेरे गौतम को पानी से बहुत डर लगता था और कभी भी रात को झील में नहीं गए- ये उस ह*राम*जादे सुधीर और तीसरा आदमी की पहले से ही प्लानिंग थी।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख