#अपराध

August 7, 2025

हिमाचल: अस्पताल में शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचीं दो महिला नर्स, मरीजों में मचा हड़कंप

क्षेत्रीय अस्पताल में नशे में धुत्त महिला नर्सों ने किया हंगामा

शेयर करें:

Una Hospitall Una

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से एक बेहद चौंकाने और गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसने अस्पतालों में भर्ती मरीजों की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है। अकसर यह देखा जाता रहा है कि कुछ सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए जाते हैं, लेकिन जब यह घटना किसी महिला कर्मचारी के साथ हो और वह भी एक सरकारी अस्पताल में तैनात हो, तो यह स्थिति कहीं अधिक संगीन हो जाती है।

अस्पताल में शराब के नशे में धुत्त मिली दो महिला नर्सें

यह मामला ऊना जिला मुख्यालय में स्थित क्षेत्रीय अस्पताल का है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की दो महिला स्टॉफ नर्सें रात की ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त पाई गईं। इन दोनों स्टॉफ नर्सों पर शराब का नशा इस कद्र चढ़ा था कि उन्हें अपनी ड्यूटी का भी होश नहीं था। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त इन दोनों नर्सों ने अस्पताल परिसर में ही उल्टियां कर दीं। नशे में धुत्त इन स्टाफ नर्सों की ऐसी हालत को देख कर वहां मौजूद हर शख्स हैरान था। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटियों को सुक्खू सरकार देगी 1500 रुपए, योजना को मंजूरी; महिलाओं ने उठाए सवाल

मरीजों तीमारदारों की बढ़ी चिंता

वहीं दोनों नर्सों की ऐसी हालत को देख कर वहां मौजूद मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों में हड़कंप मच गया। मरीजों की देखभाल के लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मियों का इस तरह का बर्ताव पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना चर्चाओं में आया है। अभी हाल ही में एक सप्ताह पहले इसी अस्पताल के मैस के खाने में कीड़े निकलने से भी अस्पताल में हड़कंप मच गया था। अस्पताल के मैस के खाने में कीड़े निकलने का वीडियो भी वायरल हुआ था। अब शराब के नशे में धुत्त दो नर्सों के चलते अस्पताल की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की QRT में अब महिला कर्मियों की एंट्री, कमांडो वर्दी में संभालेंगी मोर्चा

वार्डों में ड्यूटी पर थीं दोनों नर्सें

प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के नशे में धुत्त पाई गई दोनों नर्सों में से एक नर्स मेडिकल वार्ड में जबकि दूसरी सर्जिकल वार्ड में तैनात थी। नशे की हालत में दोनों नर्सों ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया था, जिससे न सिर्फ वार्ड की व्यवस्थाएं चरमरा गईं, बल्कि मरीजों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई। इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को बिगड़ने से पहले संभालने की कोशिश की।

मामला पुलिस तक पहुंचने से पहले ही दबाया गया

सूत्रों की मानें तो मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा, अस्पताल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। बुधवार सुबह एक स्थानीय जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद मामला शांत किया गया। यही वजह रही कि यह घटना पुलिस थाने तक नहीं पहुंच सकी, लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय हलकों में इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, शिकारी ने शिकार समझ चला दी गो**ली

उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह मामला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के संज्ञान में भी लाया गया, जिन्होंने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। घटना के बाद एक नर्स, जो उपमंडल स्तरीय अस्पताल से प्रतिनियुक्ति पर ऊना अस्पताल में तैनात की गई थी, को तुरंत उसके मूल पदस्थापन पर वापस भेज दिया गया है। हालांकि, इस संबंध में जब मीडिया ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके वर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

विधायक सत्ती ने मांगी स्तरीय जांच

वहीं इस घटना पर ऊना से भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे अत्यंत शर्मनाक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का अब विभागीय अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को सार्वजनिक किया जाए, ताकि दोषी कर्मचारियों की पहचान हो सके। सत्ती ने यह भी चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा जनहित में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कॉपी लेने दुकान गया था किशोर, पड़ोसी ने नाले और झाड़ियों में ले जाकर की नीचता

खाने में कीड़े का वीडियो भी हुआ था वायरल

गौरतलब है कि ऊना अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। महज कुछ दिन पहले ही अस्पताल में मरीजों को परोसे गए भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत सामने आई थी। इस मामले ने भी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच कमेटी गठित की गई और जवाब तलब किया गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख