#अपराध
April 8, 2025
हिमाचल में चरस सप्लाई करने आए थे दो पंजाबी तस्कर, बीच रास्ते में चढ़ गए पुलिस के हत्थे
चरस की खेप सहित पंजाब के दो युवक गिरफ्तार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस की एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) ने देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। जहां तरोट क्षेत्र में की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 510 ग्राम चरस के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे पर तरोट के पास चेकिंग के लिए नाका लगाया था। यह नाकाबंदी मंडी की ओर से आ रही गाड़ियों की तलाशी के उद्देश्य से की गई थी। देर रात एक कार सुंदरनगर की ओर आती दिखी, जिसे पुलिस ने रोका और तलाशी ली।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस को सीट के नीचे एक लिफाफा मिला। जब उसे खोला गया तो उसमें 510 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दोनों सवार युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान गुरदीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी पातड़ा समाना, जिला पटियाला, और मनजोत सिंह पुत्र लछमन सिंह निवासी भवानीगढ़, जिला संगरूर, पंजाब के रूप में दी।
DSP सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल उन्हें धनोटू पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाए थे और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
यह कार्रवाई हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिसमें लगातार बाहर से आने वाले तस्करों पर नजर रखी जा रही है। नाकाबंदी और तलाशी जैसे कड़े कदमों से प्रदेश में नशा कारोबार को रोकने की कोशिश की जा रही है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि पुलिस किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई कर रही है। बहरहाल, सुंदरनगर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस तरह की सतर्कता और मुस्तैदी से उम्मीद की जा रही है कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे।