#हादसा

April 8, 2025

हिमाचल : बाइक पर मेला देखने जा रहे थे दो यार, एंबुलेंस से हुई जोरदार टक्कर और...

17 साल का लड़का चला रहा था बाइक, 21 वर्षीय बैठा था पीछे

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां उपमंडल करसोग में एक बाइक एंबुलेंस से टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बाइक पर नाबालिग समेत दो लोग सवार थे। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। हागसे के समय बाइक नाबालिग लड़का चला रहा था।

बाइक की एंबुलेंस से टक्कर

एंबुलेंस की बाइक से टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, बाइक पर सवार दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पानी बर्बाद करने पर बिना नोटिस कटेगा कनेक्शन, नए पर भी लगाई रोक

मेला देखने जा रहे थे दो यार

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीते कल करसोग-शिमला सड़क मार्ग पर बखरोट के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि पशुपालन विभाग करसोग की मोबाइल एंबुलेंस कैंप लगाने के लिए करसोग से धरमौड़ अस्पताल जा रही थी।

एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

इसी दौरान बखरोट के पास करसोग की तरफ से आ रही बाइक एंबुलेंस से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों लड़के बाइक समेत गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए करसोग अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। जबकि, दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बस किराया बढ़ाकर फंसी सुक्खू सरकार, जबरदस्त विरोध के बाद कदम खींचने की तैयारी 

सदमे में पूरा परिवार

मृतक की पहचान गुलशन कुमार (17) निवासी माहोग गांव, बखरोट और घायल की पहचान रोहन (21) निवासी छनोग गांव, ठंडापानी के रूप में हुई है। लाडले बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख