#अपराध

May 2, 2025

हिमाचल : परिवार से दूर रह रहे थे दो युवक- एक कमरे में पड़ा मिला, दूसरा दुकान के अंदर

दो दिन से बेटे को फोन कर रहे थे परिजन

शेयर करें:

Himachal News

शिमला/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवकों की मौत के बाद लोगों में सनसनी फैली हुई है। दोनों युवकों में से एक युवक का शव कमरे में पड़ा मिला है। जबकि, दूसरे का शव सब्जी की दुकान के अंदर पड़ा मिला है।

दो युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि एक युवक अकाउंटेंट का काम करता था। जबकि, दूसरा युवक एल्युमीनियम शेड लगाने का काम करता था। दोनों युवक कमाऊ और मेहनती थी। युवकों की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING- खड्ड में गिरी कार, दो ने मौके पर तोड़ा दम- 2 की हालत नाजुक

घरवालों का नहीं उठा रहा था फोन

पहला मामला शिमाल जिले के कैथू से सामने आया है- यहां पर युवक अपने कमरे में मृत पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि युवक शिमला में अकाउंटेंट का काम करता था। परिजनों ने बताया कि दो दिन से वो अपने बेटे को फोन कर रहे थे। मगर वो फोन नहीं उठा रहा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे की खेप लेकर घूम रहे थे दो राजस्थानी युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

कमरे में पड़ा मिला युवक

ऐसे में उन्हें चिंता होने लगी तो उन्होंने थक-हार कर मकान मालिक को फोन किया। जब मकान मालिक से उन्होंने बेटे के लिए पूछा तो उसे भी उसके बारे में कुछ मालूम नहीं था। इसी के चलते वो युवक के कमरे में उसे देखने गया तो उसने देखा कि उसका दरवाजा अंदर से बंद था।

 

मकान मालिक ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से युवक का कोई जवाब नहीं आया। मकान मालिक ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर युवक के कमरे की खिड़की तोड़कर कमरे में घुसी। पुलिस टीम को युवक कमरे में अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पटवारी की गंदी हरकत- ऑफिस में सर्टिफिकेट बनवाने गई युवती को घर बुलाया और...

परिजनों में मची चीख-पुकार

पुलिस टीम युवक को उठाकर IGMC शिमला ले गई। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोकुल डोगरा के रूप में हुई है- जो कि लतियाना खास गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वो कैथू के चुंगीखाना क्षेत्र में रह रहा था। गोकुल की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

सब्जी की दुकान के अंदर पड़ा था मृत

दूसरा मामला हमीरपुर के भोरंज से सामने आया है- यहां जाहू में भी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शव दुकान के अंदर पड़ा मिला है। युवक एल्युमीनियम शेड लगाने का काम करता था। इसी काम के सिलसिले में वो जाहू आया हुआ था। मृतक की पहचान मंजीत सिंह (34) के रूप में हुई है- जो कि होशियारपुर के नारू नंगल गांव का रहने वाला था।

कैसे हुई युवकों की मौत?

पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, युवकों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। दोनों ही मामलों की पुष्टि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख