#अपराध
July 17, 2025
हिमाचल: बाइक पर नशा सप्लाई करने निकले थे दो शख्स, सीट के नीचे छिपाई थी बड़ी खेप
पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकी बाइक, तलाशी पर मिली बड़ी खेप
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ते मामलों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। हर दिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ रही है। पुलिस से बचने के लिए यह तस्कर नशे की सप्लाई करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन पुलिस की पैनी नजर उनके हर मंसूबे को नाकामयाब करते हुए तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना बिलासपुर की पुलिस टीम ने नाकबंदी के दौरान दो युवकों से चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ी है। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए नशे की खेप को ऐसी जगह छिपाया था, जिसे ढूंढना शायद काफी मुश्किल भी था, लेकिन पुलिस की टीम ने सूझबूझ कर नशे की खेप को ढूंढ लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी ने शहीद पति से किया ऐसा अंतिम वादा, सुनकर भावुक हो गए बुजुर्ग माता-पिता
दरअसल बीती देर शाम को पुलिस ने कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पट्टा में नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कीरतपुर की ओर से एक बाइक आई। इस बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने इस बाइक को भी चेकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को बाइक की सीट के नीचे छिपाई एक पुड़िया मिली। जिसमें चिट्टा पाया गया।
पुलिस ने जब इसक वजन किया तो यह 12.51 ग्राम पाया गया। पुलिस ने नशे को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय निखिल राणा निवासी जवार तहसील अंब जिला ऊना और 47 वर्षीय चमन लाल निवासी गांव सुदाहन तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी की करतूत, आश्रय लेने आई महिला से की नीचता
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ शुरू कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी और किन.किन लोगों तक पहुंचानी थी। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि नशा तस्करों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।