#अपराध
December 5, 2025
हिमाचल : बैंक लोन ने उजाड़ दिया हंसता- खेलता परिवार, पेड़ से ल*ट*का मिला दो बच्चों का पिता
ट्रक ड्राइवर पत्नी के हवाले छोड़ गया बेटा और बेटी
शेयर करें:

कांगड़ा। कहते हैं कि कर्ज का बोझ पहाड़ से भी भारी होता है। इसी बोझ ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां निगल लीं। मेहनत से परिवार चलाने वाला यह पिता, बैंक के बढ़ते कर्ज और तनाव के आगे आखिर टूट गया। शुक्रवार की सुबह जब लोग अपने काम पर निकले, तो सड़क किनारे पेड़ से लटकते एक शव को देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह शव एक ट्रक ड्राइवर का था। बैंक के कर्ज से परेशान होकर मौत को गले लगाने पर मजबूर होना पड़ा।
सड़क किनारे पेड़ से लटकता हुआ मोहिंद्र डढवाल का शव सिर्फ एक आत्महत्या का मामला नहीं, बल्कि एक मजबूर इंसान की हार की गवाही दे रहा था। मोहिंद्र डढवाल (47) पुत्र मिलाप चंद गांव तपा पाहड़ा पालमपुर का रहने वाला था। मोहिंद्र दो भाइयों में बड़ा था। घर में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी सब उसी पर निर्भर थे।
ट्रक चलाकर रोजी-रोटी कमाना आसान नहीं, लेकिन वह हर दिन मेहनत करता ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। मगर बैंक से लिया हुआ कर्ज और उस पर बढ़ता ब्याज उसके सिर पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा। रात.दिन चिंता रहती. कैसे चुकाऊंगा कैसे परिवार संभालूंगा, यही सोच मोहिंद्र को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव में था। परिवार वालों ने भी महसूस किया था कि वह पहले जैसा नहीं रहा। लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। मोहिंद्र की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहिंद्र की मौत के बाद अब उसकी पत्नी पर ना सिर्फ बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है, बल्कि जिस बैंक के कर्ज से परेशान पति ने जान दे दी, वह भी अब उसे ही चुकाना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण सड़क से गुजरे तो उन्होंने सड़क किनारे पेड़ से लटकता शव देखा। इस तरह से शव के पेड़ से लटके हुए मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी और उसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर की इस योजना में हुआ बड़ा घोटाला, सदन में CM सुक्खू ने खोली पोल, होगी जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पालमपुर भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में और परिवार के बयानों से इस बात संभावना अधिक है कि व्यक्ति बैंक के कर्ज से परेशान था, जिसके चलते ही उसने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।