#अपराध
January 11, 2025
हिमाचल: रिज पर हरियाणा के पर्यटकों ने किया बवाल, टैक्सी चालक से की हाथापाई
सीएम सुक्खू की ओर से मिली छूट से सैलानियों के हौंसले बुलंद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को काफी छूट दी जाती है। जिसका यह पर्यटक फायदा उठाते हैं और यहां पर जमकर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसा ही नजारा आज राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर देखने को मिला। यहां हरियाणा के पर्यटकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान एक स्थानीय टैक्सी चालक से हाथापाई भी की।
बताया जा रहा है कि रिज पर हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने एक स्थानीय टैक्सी चालक से पहले तो गाली गलौज करना शुरू किया और बाद में यह मारपीट पर उतर आए। पीड़ित टैक्सी चालक मोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने इन पर्यटकों से टैक्सी सेवा के लिए पूछा था। लेकिन नशे में धुत्त यह युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। माहौल उस समय ज्यादा बिगड़ गया, जब पर्यटक युवकों का एक पूरा समूह ही वहां इक्ट्ठा हो गया और उन्होंने मोहन सिंह से हाथापाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से स्कूल गई थी 14 साल की लड़की, नहीं लौटी वापस; परिजन परेशान
बताया जा रहा है कि रिज पर अकसर स्थानीय पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन आज इस घटना के समय वहां पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। पर्यटकों के इस हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चे ने बिस्कुट समझ कर निगला 20 रुपए का सिक्का, डॉक्टरों ने दी केले खाने की सलाह
लोगों का कहना है कि पर्यटकों को हिमाचल सरकार की ओर से मिली छूट का ही यह नतीजा है कि यहां पर पर्यटक हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार की इस छूट के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बता दें कि सीएम सुक्खू ने न्यू ईयर से पहले कहा था कि पर्यटक अगर नशे में थोड़ा झूम भी जाएं तो पुलिस उन्हें परेशान नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मैगी के पैकेट में मिले थे कीड़े, अदालत ने नेस्ले कंपनी पर लगाया बड़ा जुर्माना
उधर, घटना के बाद टैक्सी चालकों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। हालांकि स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन और स्थानीय समुदाय ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वह शिमला की गरिमा और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।