#हादसा

January 11, 2025

हिमाचल : बच्चे ने बिस्कुट समझ कर निगला 20 रुपए का सिक्का, डॉक्टरों ने दी केले खाने की सलाह

बच्चे ने बिस्कुट समझ निगला सिक्का

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित काशियाड़ गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में बिस्कुट समझ कर 20 रुपये का सिक्का निगल लिया। इस घटना के तुरंत बाद परिजनों ने स्थिति को गंभीरता से लिया और मेडिकल उपचार के लिए बच्चे को अस्पताल लेकर गए।

12 साल के आर्यन के गले में फंसा सिक्का

बता दें कि 1 जनवरी को 2 वर्षीय आर्यन सूर्यावंशी पुत्र अनूप कुमार सिक्के के साथ खेल रहा था और अचानक उसने गलती से बिस्कुट के साथ 20 रुपये का सिक्का निगल लिया। उस दिन बच्चे को कोई परेशानी महसूस नहीं हुई, लेकिन अगले दिन उसे कुछ असहजता महसूस हुई। इसके बाद, परिजनों ने उसे चंबा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के छोटे से गांव का बेटा बना लेफ्टिनेंट, बिना कोचिंग के हासिल किया मुकाम

डॉक्टरों ने दी केले खाने की सलाह

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बच्चे को केले का सेवन करने की सलाह दी। उनका मानना था कि इससे सिक्का पेट से बाहर निकल सकता है। इसके बाद बच्चे को घर भेज दिया गया। लेकिन आठ जनवरी को बच्चे को फिर से मेडिकल कॉलेज चंबा में चेकअप के लिए लाया गया। यहां डॉक्टरों ने पाया कि मेडिकल कॉलेज में एंडोस्कोपी की सुविधा नहीं है, इसलिए उसे टांडा रेफर किया गया।

कैसे निकाला सिक्का?

टांडा अस्पताल में डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के माध्यम से बच्चे के पेट से सिक्का निकालने में सफलता पाई। बता दें कि बच्चे की हालत में सुधार है और पूरी तरह से स्वस्थ भी है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल भी बना हुआ है। परिजनों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और उनका ख्याल रखें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख